Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (2356 agricultural solar pumps will be installed by Punjab government in 4 months) कृषि क्षेत्र में हरित ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा राज्यभर में कृषि के लिए 2,356 सोलर पंप लगाए जाएंगे।

पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने राज्य में कृषि के लिए मैसर्स ए.वी.आई. एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पी.वी. पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, और मैसर्स हिमालयन सोलर प्राइवेट लिमिटेड को 2,356 सोलर पंप लगाने संबंधी वर्क ऑर्डर सौंपे।

अमन अरोड़ा ने बताया कि इन कंपनियों को पारदर्शी और निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है। इन पंपों को लगाने का कार्य चार महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि 3, 5, 7.5 और 10 एचपी क्षमता वाले सोलर पंपों के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 60% और अनुसूचित जाति के किसानों को 80% सब्सिडी उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि “डार्क ज़ोनो” (जहां भूमिगत पानी गहराई में चला गया है) में ये सोलर पंप उन किसानों के बोरवेल पर लगाए जाएंगे, जो पहले से माइक्रो सिंचाई प्रणाली (ड्रिप या स्प्रिंकलर) का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इन सोलर पंपों के लगने से किसानों को सिंचाई के लिए रात के समय खेतों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये पंप दिन के समय काम करेंगे।

इससे न केवल डीज़ल पर आने वाला खर्च बचेगा, बल्कि शून्य प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन होगा, जिससे अधिक टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा मिलेगा।

अमन अरोड़ा ने पेडा के अधिकारियों को किसानों की भलाई के लिए और अधिक कृषि सोलर पंप लगाने के प्रयास करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संदीप हंस, निदेशक श्री एम.पी. सिंह और संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1