Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (2 free helmets with two wheelers nitin gadkari revels govt plan) बाइक या स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है.

केंद्र सरकार जल्द ही टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए एक नई स्कीम ला रही है. इसके तहत टू-व्हीलर के साथ दो हेलमेट मिलेंगे.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम जल्द ही एक ऐसी स्कीम लागू करने जा रहे हैं जिसके तहत नए टू-व्हीलर के साथ कंपनी उसको ISI स्टैंडर्ड के दो हेलमेट देंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इसका मकसद यह है कि लोग टू-व्हीलर से सड़क पर निकलें तो हेलमेट पहन कर निकलें.

उन्होंने आगे कहा कि रोड सेफ्टी को लेकर सरकार काफी काम कर रही है लेकिन हमें उस तरह से सफलता नहीं मिली है.

इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ भी कल एक बैठक है.

सड़क हादसे से बचाने वालों को अवार्ड

उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में कमी लाने के लिए हमने राहगीर योजना भी शुरू की है.

इस स्कीम के तहत अगर कोई एक्सीडेंट होता है और उसको लेकर कोई अस्पताल जाता है और उसकी जान बचाता है तो उसे हम 25 हजार रुपये का अवार्ड दे रहे हैं.

साथ ही जिस अस्पताल में वह भर्ती होगा उसको अधिकतम 7 दिन का खर्चा या 1.5 लाख रुपये सरकार देगी.

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि मैं सबसे आह्वान करता हूं कि अगर कोई एक्सीडेंट होता है तो आप लोग तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करें. इस तरह हम 50 हजार लोगों की जान बचा सकते हैं.

रोजाना 100 किलोमीटर NH बनाने के लक्ष्य पर काम जारी: गडकरी 

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि भारत के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है और उनका लक्ष्य देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है.

उन्होंने कहा कि अगले 18 महीनों में भारत का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा. भारत के लिए बुनियादी ढांचे के विकास का बहुत महत्व है.

मैं देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करने के लिए काम कर रहा हूं.

रोड एक्‍सीडेंट में 1.80 लाख मौतें

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हम रोड सेफ्टी को लेकर काम कर रहे हैं, लेकिन जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली है.

उन्‍होंने बताया कि हर साल 10 हजार बच्‍चों की स्‍कूलों के सामने होने वाले एक्‍सीडेंट में मौत हो जाती है.

उन्‍होंने बताया कि इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बुधवार को एक बैठक है.

गडकरी ने बताया कि देश में हर साल एक लाख 80 हजार मौतें रोड एक्‍सीडेंट में होती हैं.

उन्‍होंने बताया कि हम रोड सेफ्टी ऑडिट कर रहे हैं और ब्‍लैक स्‍पॉट को बेहतर कर रहे हैं.

राहवीर योजना को लेकर दी जानकारी

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार राहवीर योजना भी लेकर आ रही है, जिसमें एक्‍सीडेंट होने के बाद यदि कोई उस व्‍यक्ति को अस्‍पताल लेकर जाता है तो हम उसे 25 हजार रुपये का अवार्ड देंगे.

साथ ही एडिमट होने वाले शख्‍स को सात दिन का खर्चा या डेढ लाख रुपये हम देंगे और उस शख्‍स की जान बचाने की कोशिश करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि यदि एक्‍सीडेंट के बाद घायल को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया जाए तो 50 हजार लोगों की जान बच सकती है.

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1