Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (Independence Day celebrated with great enthusiasm in Model Town Market jalandhar) 35 साल बाद जालंधर के माडल टाऊन मार्किट में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।

माडल टाऊन मार्किट शापकीपर्स एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल के प्रयासों से 35 साल बाद शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी में उत्साह देखा गया।

जालंधर के जैन पराश ज्यूलर के रमेश जैन समारोह में बतौर मुख्यातिथि और मायर वर्ल्ड स्कूल के राजेश मायर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।

एसोसिएशन के पैटर्न विजय खुल्लर, गुरविन्द्र सिंह नागपाल, दविन्द्र सिंह भाटिया, भूपिंदर सिंह भिन्दा, जसवंत सिंह पिंटू, चेयरमैन लखबीर सिंह लाली घुम्मण, वाइस चेयरमैन सुखबीर सुक्खी, प्रधान राजीव दुग्गल, उपप्रधान रमेश लखनपाल, महासचिव सुखविन्द्र सिंह नंदरा, अनंत्तरप्रीत सिंह रॉबिन, कैशियर सुरिन्द्रपाल सिंह ढींगरा, मनोज मेहता, दिवजोत सिंह ने मुख्यातिथि का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति के गीत और भारत माता की जय के नारों से वातावारण गुंजायमान हो गया।

तिरंगा फहराने की रस्म अदा करने के पश्चात मुख्यातिथि रमेश जैन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मार्किट एसोसिएशन द्वारा मार्किट की डिवेल्पमेंट के लिए अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मार्किट में पहले से ही म्यूज़िक सिस्टम चलता है। जिससे माहौल खुशनुमा होता है। रमेश जैन ने वादा किया कि मार्किट में जिन जगहों पर म्यूज़िक सिस्टम के लिए स्पीकर नहीं है। वे अपनी तरफ से 12 स्पीकर मार्किट एसोसिएशन को देंगे इसके साथ ही वे हर पल एसोसिएशन का सहयोग करेंगे।

इस मौके पर मायर वर्ल्ड स्कूल के राजेश मायर ने विकास कार्यों और मार्किट को और सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए 31 हज़ार रूपए देने का ऐलान किया।

एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने सहयोग के लिए रमेश जैन और राजेश मायर का धन्यवाद किया। राजीव दुग्गल ने कहा कि हम सभी देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए यहां हैं।

यह हर भारतीय के लिए बेहद खुशी और गर्व का दिन है। राजीव दुग्गल ने कहा कि आज हम आजाद माहौल में सांस ले रहे हैं, इसके लिए सैंकड़ो लोगों ने शहादतें दी।

भारत की आजादी में सहयोग करने वालों और शहादत देने वालो को सैल्यूट करते हुए राजीव दुग्गल ने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि देश को संभाले।

देश के प्रति अपने डियूटीज़ को न भूलें और देश को स्वच्छ बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें। राजीव दुग्गल ने कहा कि आने वाले दिनों मार्किट को और सुंदर बनाया जाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel