Prabhat Times
Bathinda बठिंडा। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट बख्तू में चिल्ड्रन डे के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एचएमईएल “गुरु गोबिंद सिंह रिफ़ाइनरी” की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैब और नकद स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया।
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई यह पहल लगातार सकारात्मक परिणाम दे रही है।
पिछले वर्ष इस स्कूल के केवल 3 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिली थी, जबकि इस बार 10 विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि हासिल की है।
समारोह के दौरान स्कूल प्रिंसिपल, ग्राम पंचायत और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी।
12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 75 हजार रुपये और लैपटॉप, दूसरे स्थान वाले छात्र को 65 हजार रुपये और लैपटॉप, जबकि तीसरे स्थान वाली छात्रा को 55 हजार रुपये और लैपटॉप प्रदान किया गया।
10वीं कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टैब और नकद स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रिंसिपल करमजीत सिंह और ग्राम पंचायत सदस्यों ने एचएमईएल “गुरु गोबिंद सिंह रिफ़ाइनरी” द्वारा प्रदान की जा रही स्कॉलरशिप की सराहना करते हुए कहा कि यह सहायता विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप के कारण विद्यार्थियों में पैदा हुई प्रतिस्पर्धी भावना से इस वर्ष स्कूल के 8 विद्यार्थियों का मेरिटोरियस स्कूलों में चयन भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
27 स्कूलों से शुरू हुई योजना अब 59 गांवों के 113 स्कूलों तक पहुंची
एचएमईएल “गुरु गोबिंद सिंह रिफ़ाइनरी” ने 2018 में 27 गांवों के सरकारी स्कूलों में इस स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की थी।
बेहतर नतीजे देखते हुए इसे बाद में 47 और अब कुल 59 गांवों के 113 सरकारी स्कूलों तक विस्तारित किया गया है।
एचएमईएल की ओर से इन स्कूलों को स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, बैग, खेल सामग्री, झूले, साइंस लैब सामग्री के साथ-साथ 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप, लैपटॉप और टैब भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
अब तक 1612 से अधिक विद्यार्थियों को एचएमईएल द्वारा नकद स्कॉलरशिप प्रदान की जा चुकी है, जो उनके उच्च शिक्षा के सफर में बेहद सहायक सिद्ध हो रही है।
इस वर्ष 226 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप की सहायता से कई विद्यार्थियों ने अपने सपनों को साकार किया है।
गांव सेखू के गुरमुख सिंह ने एचएमईएल “गुरु गोबिंद सिंह रिफ़ाइनरी” द्वारा दी गई स्कॉलरशिप की मदद से JEE की तैयारी कर NIT जालंधर में प्रवेश प्राप्त किया और आज एक सफल केमिकल इंजीनियर हैं।
गांव मिर्जेआना के हरमनदीप सिंह, जज्जल के बोध राज और चक्क रूलदू सिंह वाला की रतन अमोलक कौर भी स्कॉलरशिप प्राप्त कर आज MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं।
इस योजना के तहत इस वर्ष भी 226 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
——————————————————-












ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











