Prabhat Times

कपूरथला। (16 schools in flood affected villages to remain closed till july 22) फ्लड एफैक्टिड एरिया सुल्तानपुर लौधी के 16 स्कूल 22 जुलाई तक बंद रखने का फैसला कपूरथला जिला प्रशासन ने किया है।

डी.सी. कैप्टन करनैल सिंह ने स्कूल बंद रखने संबंधी आदेश जारी किए हैं। जिला प्रशासन द्वारा बंद रखे जाने वाले स्कूल की लिस्ट जारी की गई है। इनके अतिरिक्त अन्य सभी स्कूल रूटीन में खुलेंगे।

जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह ने प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला कपूरथला के ब्लॉक सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांवों के 16 स्कूल 22 जुलाई 2023 तक बंद कर रखने के आदेश जारी किए हैं।

आदेश में कहा गया है कि बाढ़ की स्थिति और जिला शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी/सेकेंडरी) कपूरथला से प्राप्त रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए, सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली छात्रों और शिक्षकों की पहुंच संभव नहीं है।

अतः बाढ़ के पानी के दुष्प्रभाव से बचने के लिए साफ-सफाई के अभाव तथा इन विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को मुख्य प्राथमिकता देते हुए इन विद्यालयों को खोलना उचित नहीं होगा।

बंद रहेंगे ये स्कूल

इनमें सरकारी प्राइमरी स्कूल चन्नणविंडी, सरकारी प्राइमरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेखमंगा, सरकारी प्राइमरी स्कूल तकिया, सरकारी प्राइमरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वाटांवाली, सरकारी प्राइमरी स्कूल भरोआना, सरकारी प्राइमरी स्कूल शेरपुर सधा, सरकारी प्राइमरी स्कूल भागो अराईयां, सरकारी प्राइमरी स्कूल मंड इंदरपुर और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदरपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल सरूपवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहवाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जब्बोवाल शामिल हैं। इसके अलावा जिले के अन्य सभी स्कूल 17 जुलाई से खुलेंगे।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1