Prabhat Times

Srinagar श्रीनगर। (amarnath yatra 2025 booking and registrations are open) इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) को समाप्त होगी।

यात्रा दो रूट- पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) रूटों से होगी।

अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज (15 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं।

श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपए रखी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 600 से ज्यादा बैंकों में किया जा सकता है।

इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक (39 दिन) चलेगी।

यात्रा दो रूट- पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) रूटों से होगी। लगभग 6 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड द्वारा आज से रजिस्ट्रेशन शुरू करने के साथ ही बाबा बर्फानी भक्तों को अलर्ट किया है कि पंजीकरण प्रोसेस के ध्यानपूर्वक करें और निर्धारित नियम मुताबिक जरूरी दस्तावेज साथ रखें। पंजीकरण में छोटी सी गल्ती से श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती है।

शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

अमरनाथ यात्रा साल 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल, 2025 को शुरू हो चुका है। जो भी तीर्थयात्री इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं,

उन्हें आधिकारिक श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन या भारत भर में 540 से अधिक अथॉराइज्ड बैंक ब्रांच में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले SASB की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं और “Online Services” पर क्लिक करें।

  • अब ड्रॉपडाउन मेनू से “Yatra Permit Registration” चुनें।सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें।

  • अब नाम, यात्रा की तारीख, आधार कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर सहित सभी जरूरी पर्सनल जानकारी भरें।

  • अब पासपोर्ट साइज की तस्वीर और कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।

  • इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर भेजे गए OTP का उपयोग करके अपना मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें।

  • दो घंटे के भीतर आपको एक ‘Payment Link’ भेजा जाएगा, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में लगभग 220 रुपए का भुगतान करना होगा।

  • अब पेमेंट होने के बाद अपना यात्रा रजिस्ट्रेशन परमिट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी एक फोटोकॉपी भी रख लें।​

अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे करें ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं, तो बता दें, ऑफलाइन ऑप्शन भी मौजूद है।

तीर्थयात्री ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अप्रूवल किए गए रजिस्ट्रेशन सेंटर या स्पेसिफिक बैंक ब्रांच में ऐसा कर सकते हैं।

आमतौर पर चुने गए यात्रा दिवस से तीन दिन पहले, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हॉल जैसी जगहों पर टोकन पर्चियां दी जाती हैं।

तीर्थयात्री आधिकारिक रजिस्ट्रेशन और मेडिकल चेकअप के लिए अगले दिन सरस्वती धाम जाना होता है, इसके अलावा, उन्हें जम्मू में रजिस्ट्रेशन सेंटर से अपने RFID कार्ड लेने होंगे।

अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी है मेडिकल हेल्थ सर्टिफिकेट

सभी तीर्थयात्रियों के लिए कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) अनिवार्य है।

बता दें, अथॉराइज्ड मेडिकल इंस्टीट्यूट से प्राप्त यह सर्टिफिकेट तीर्थयात्रियों की फिटनेस की पुष्टि करता है। ऐसे में इस सर्टिफिकेट का होना जरूरी है।

अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप अमरनाथ यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है. इनके बिना आप अमरनाथ यात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं। जो इस प्रकार है:-

  • मेडिकल सर्टिफिकेट

  • यात्रा परमिट

  • RFID कार्ड: सभी तीर्थयात्रियों के लिए अनिवार्य; ट्रैकिंग और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

  • आधार कार्ड: भारतीय नागरिकों के लिए आवश्यक; एनआरआई को पासपोर्ट दिखाना होगा।

  • फोटोग्राफ: आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स के लिए 6 हाल में खींची गई पासपोर्ट साइज की फोटो

  • मोबाइल नंबर

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1