Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (AAP released revised list jalandhar) आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर नगर निगम चुनावों के लिए जारी की गई पहली लिस्ट बदल दी है
कुछ घण्टे पहले जारी लिस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया और अब आप द्वारा नई लिस्ट जारी की है. संभावना के मताबिक जालंधर के पूर्व में जगदीश राजा अपनी वह अपनी पत्नी अनीता राजा की टिकट पाने में कामयाब हो गए हैं इसी के साथ ही मुकेश सेठी ने वार्ड नंबर 56 से टिकट हासिल कर ली है
दूसरी और अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। चर्चा छिड़ चुकी है कि कांग्रेस पार्टी इंतजार में है कि आप व अन्य दल अपनी लिस्टें फाइनल कर लें।
ताकि टिकट न मिलने से जो नाराज नेता होंगे उनके नामों पर भी मंथन के बाद अपने पत्ते खोले जाएं।
पढ़ें आप की रिवाइज़्ड लिस्ट
पढ़ें फगवाड़ा के कैंडिडेट
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें