Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित “दिशा- एन इनीशिएटिव” के अंतर्गत, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड कैंपस में प्री-प्राइमरी से कक्षा पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए डेंटल केयर कैंप आयोजित किए।
इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में दंत स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कैंट–जंडियाला रोड कैंपस में, स्कूल की विशेष रूप से योग्य और अनुभवी पूर्व छात्रा डॉ. आस्थां बोवरी ने छात्रों के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया।
बच्चों को सही ब्रशिंग तकनीक, नियमित दंत जांच की आवश्यकता, और मजबूत व स्वस्थ दाँत बनाए रखने के लिए सरल निवारक आदतों के बारे में जागरूक किया गया।
वहीं, कपूरथला रोड कैंपस में पूर्व छात्रा डॉ. भावना और उनकी विशेषज्ञ टीम ने एक ज्ञानवर्धक डेंटल केयर सेशन आयोजित किया।
प्रत्येक छात्र का बेसिक डेंटल चेक-अप किया गया और ओरल हाइजीन पर व्यक्तिगत सुझाव दिए गए।
सत्र के मुख्य विषयों में ब्रश करने की सही विधि, नियमित दंत परामर्श के लाभ, तथा कैविटी और मसूड़ों के संक्रमण से बचाव के लिए संतुलित एवं कम शर्करा युक्त आहार का महत्व शामिल था।
सत्रों की रोचक शैली ने छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया और ओरल हाइजीन को समग्र स्वास्थ्य का एक आवश्यक अंग समझने में सहायता की।
डॉ. पलक गुप्ता बौरी, डायरेक्टर सीएसआर, ने कहा कि दिशा के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आजीवन स्वस्थ आदतें विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने हेतु नियमित स्वास्थ्य-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ट्रस्ट की प्रतिबद्धता को दोहराया।
कैंट जंडियाला रोड कैंपस की प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली और कपूरथला रोड कैंपस की प्रिंसिपल श्रीमती शीतू ने दंत विशेषज्ञों का छात्रों को इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विषय पर मार्गदर्शन देने और उनके समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
——————————————————-






ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











