Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (Good news for air travelers) जल्द ही आपका हवाई यात्रा का अनुभव बदल सकता है. दरअसल, एयरपोर्ट पर चेक-इन करने या बोर्डिंग पास दिखाने की जरूरत नहीं होगी.

अब सिर्फ चेहरा दिखाकर और फोन से डिजिटल आईडी दिखाकर आप फ्लाइट पकड़ सकेंगे.

ये बदलाव पिछले 50 साल में एयर ट्रैवल में होने वाला सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है.

इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) की अगुवाई में पूरी दुनिया के एविएशन इंडस्ट्री एक नया सिस्टम बना रहे हैं.

इसे ‘डिजिटल ट्रैवल क्रेडेंशियल’ कहते हैं. इसमें चेहरा स्कैन (Face Recognition) और स्मार्टफोन से ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ब्रिटेन के एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर ये नई तकनीक बड़े स्तर पर अपनाई जाती है, तो ये बदलाव अगले 2 से 3 सालों में लागू हो सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपग्रेड का मतलब होगा कि पैसेंजर को अब फ्लाइट्स से पहले चेक-इन करने या बोर्डिंग पास ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

इसके बजाय, जब यात्री एक फ्लाइट बुक करेंगे, तो उन्हें अपने फोन पर एक ‘जर्नी पास’ हासिल होगा, जिसमें पासपोर्ट डेटा, सीट असाइनमेंट आदि सहित सभी जरूरी जानकारी होगी.

50 सालों में एविएशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बदलाव

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर अमेडियस की प्रोडडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर वैलेरी वियाले ने एजेंसी को बताया कि ये पिछले 50 सालों में एविएशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बदलाव होगा.

पैसेंजर के लिए इसका मतलब क्या होगा?

अगर यह सिस्टम पूरी तरह से लागू हो जाती है, तो बोर्डिंग पास, पासपोर्ट चेक और कई जगह पर फिजिकल आईडी वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो जाएगी.

मुख्य टचपॉइंट्स पर फेसियल रिकग्निशन स्कैनर पैसेंजर की पहचान करेंगे और उनकी आगमन की सूचना एयरलाइंस को देंगे.

जिनके पास केवल हाथ का सामान है, उनके लिए सुरक्षा प्रवेश पर फेसियल स्कैन किसी भी फिजिकल चेक-इन की जगह ले सकता है.

जिनके पास चेक-इन बैगेज है, उनके लिए वेरिफिकेशन बैग ड्रॉप पर होगा. दोनों ही मामलों में पैसेंजर को अपना पासपोर्ट या बोर्डिंग पास निकालने की जरूरत नहीं होगी.

जटिल है मौजूदा प्रोसेस

मौजूदा समय में, पैसेंजर को ऑनलाइन या एयरपोर्ट पर चेक-इन करना, पासपोर्ट डिटेल दर्ज करना और एक स्कैन करने योग्य बोर्डिंग पास हासिल करना जरूरी है. बदलाव के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह से गायब हो जाएगी.

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1