Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (imd forecast snowfall himachal pradesh uttarakhand) भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
8 अक्टूबर से तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन एक्टिव है.
साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है कि इस साल सर्दी खूब पड़ेगी। अक्तूबर में शुरू हुई सर्दी फरवरी अंत तक चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उथर आज सुबह से पंजाब के अधिकांश शहरों में लगातार बारिश चल रही है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
इसके कारण इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इस बदलाव से मौसम ठंडा होगा.
दिल्ली–एनसीआर में गिरेगा पारा
दिल्ली–एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. लगातार बारिश के चलते दिल्ली का तापमान काफी गिरने लगा है.
सोमवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय सामान्य से आठ डिग्री कम है.
अक्टूबर में यह पिछले साल 17 अक्टूबर को 26.2 डिग्री दर्ज होने के बाद सबसे कम अधिकतम तापमान है.
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्ण कुमार मिश्रा के अनुसार, 8 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहली बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल और कुमाऊं के क्षेत्रों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली और मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई.
अक्टूबर में ही यह सीजन की पहली बर्फबारी है. राज्य के निचले इलाकों में भी बारिश हो रही है.
कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू हो गया है और तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है.
हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
लाहौल और स्पीति जिले के गोंधला और केलोंग में क्रमशः पांच और चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.
राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश भी हुई.
शिमला मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, अगले दो दिन तक राज्य में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक 4,000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है.
कश्मीर में तापमान में बड़ी गिरावट
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण सोमवार को घाटी में दिन के तापमान में भारी गिरावट आई.
अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफरवत, ज़ोजिला दर्रा, कुपवाड़ा के बंगस, गुरेज घाटी के राजदान दर्रा और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.
सोमवार को घाटी में दिन का तापमान लगभग 10 डिग्री तक गिर गया.
शहर का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 22.6 डिग्री था.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में घाटी में बारिश होने का अनुमान भी जताया है.
पंजाब के कई शहरों में सुबह से हो रही है बारिश, अलर्ट पर सरकार
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद सोमवार (6 अक्टूबर) को पंजाब में हुई बारिश के चलते तापमान में 24 घंटों में 8.1 डिग्री की कमी आई है।
इसके बाद राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम हो गया। राज्य में सबसे अधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस तापमान फरीदकोट में दर्ज किया गया।
आज (7 अक्टूबर) भी पंजाब के 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अनुसार, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश की चेतावनी है। इनमें से जालंधर और लुधियाना में सुबह से बारिश हो रही है।
चेतावनी वाले जिलों में तेज बारिश के अलावा 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। जबकि, अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- Trident Group के राजेन्द्र गुप्ता होंगे आप की और से राज्यसभा केंडीडेट
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- ‘नशे के दानव’ का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–