Prabhat Times
चंडीगढ़। (Zonal Cricket Tournament launched in Innocent Hearts Loharan) इनोसेंट हार्टस लोहारां में ज़ोन-1 के तहत ज़ोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डिप्टी डी.ई ओ श्री राजीव जोशी ने टूर्नामेंट शुरू होने की घोषणा की।
विशेष अतिथि के रुप में इंटरनेशनल रेफरी एंड प्रेसिडेंट ऑफ स्पोट्र्स डिस्ट्रिक्ट जालंधर के ज़ोनल हेॅड गुरविंदर सिंह संघा, डी.पी.ई स्पोर्टस विक्रम मल्होत्रा, इंटरनेशनल रेफरी ऑफ जूडो एंड सेक्रेटरी डिस्टिक टूर्नामेंट सुरेंद्र कुमार एवं डी.पी.ई मेरीटोरियस स्कूल निखिल हंस (ब्लैक बेल्ट इन ताइक्वांडो) उपस्थित हुए।
टूर्नामेंट का आरंभ मुख्यातिथि ने रिबन काटकर किया। इनोसेंट हार्टस लोहारां स्टेडियम में शुरू हुए जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग १६ टीमों के खिलाडिय़ों ने खुद को रजिस्टर करवाया।
पहला मैच अंडर-१४ की टीमों के बीच हुआ। पहला मैच पार्वती जैन स्कूल तथा गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहार नंगल के बीच में हुआ।
जिसमें गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहार नंगल विजेता रहा। दूसरा मैच लॉ 4लासम तथा इनोसेंट हार्टस लोहारां के बीच में हुआ जिसमें इनोसेंट हार्टस लोहारां विद्यालय में विजय प्राप्त की।
तीसरा मैच विजेता टीम तथा इनोसेंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन के बीच में खेला जाएगा। मुख्यातिथि तथा विशेष अतिथि श्री राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल, जीएमटी) तथा कुमारी शालू सहगल(प्रिंसिपल, लोहारां) ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एच.ओ.डी. स्पोर्टस संजीव भारद्वाज तथा क्रिकेट के कोच अमित शर्मा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देकर उत्साहित किया। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।
खबरें ये भी हैं….
- पंजाब में विजीलैंस का बड़ा एक्शन, प्रदर्शन के बाद सैलून पहुंचे पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu अरेस्ट
- ट्रैफिक रूल्ज़ में चंडीगढ़ प्रशासन ने किया ये बड़ा बदलाव
- रूस में अरेस्ट IS के सुसाइड बॉम्बर ने किया बड़ा खुलासा
- Cash Payment करना पड़ेगा भारी, बड़े एक्शन की तैयारी में Income Tax डिपार्टमेंट
- Manish Sisodia का बड़ा दावा, ED, CBI से पीछा छुड़वाने के लिए BJP ने दिया ये ऑफर
- ताया ने किया 7 साल के मासूम भतीजे का मर्डर, सामने आई ये हैरान करने वाली वजह