Prabhat Times

  • सत्ता नहीं, सेवा आम आदमी पार्टी की राजनीति – भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब ने इतिहास रचा

Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज नितिन कोहली ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम’ आम आदमी पार्टी की लोगों के हक की राजनीति का प्रतीक है।

यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दूर की सोच का नतीजा है।

नितिन कोहली ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने यह साफ कर दिया है कि सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।

यह योजना खासकर गरीब, मध्यम वर्ग और जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हेल्थ सेक्टर में लागू किया गया ट्रांसपेरेंट और लोगों के लिए अच्छा मॉडल आज पंजाब में भी सफलतापूर्वक लागू हो गया है।

इससे साबित होता है कि आम आदमी पार्टी की पॉलिटिक्स सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए है।

इस ज़रूरी स्कीम को लोगों तक अच्छे से पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने ऑफिस में एक खास मीटिंग रखी, जिसमें इलाके के सभी वार्ड इंचार्ज, ब्लॉक प्रेसिडेंट और माननीय पार्षद मौजूद थे।

मीटिंग के दौरान इस बात पर डिटेल में चर्चा हुई कि स्कीम की जानकारी हर घर तक पहुंचे और इसका फायदा ज़मीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचे।

नितिन कोहली ने कहा कि इस स्कीम के तहत, आधार कार्ड या वोटर कार्ड रखने वाला पंजाब का हर नागरिक 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवा सकेगा और इसका पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel