Prabhat Times
Amritsar अमृतसर। आप सरपंच जरमल सिंह के हत्यारे शूटर को पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की टीम ने मार गिराया है। यह एनकाउंटर अमृतसर के वल्ला बाइपास इलाके में हुआ।
आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर सुखराज सिंह उर्फ गूंगा को एनकाउंटर में मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि बीते दिन अमृतसर के एक रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह के दौरान सरपंच जरमल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया था।
रिकवरी के लिए लेकर आई थी पुलिस
पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलीं, जिसके आधार पर मुख्य शूटर सुखराज सिंह को रिकवरी के लिए आज वल्ला इलाके में ले जाया गया।
इसी दौरान पुलिस टीम पर अचानक दो बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस पर करीब छह गोलियां चलाई गईं। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।
जिसमें एक पुलिसकर्मी गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे तुरंत अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस से हाथापाई, बदमाश को लगी गोली
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रिकवरी के दौरान पुलिस पर हमला हुआ।
इसी दौरान पुलिस वाहन के अंदर बैठे शूटर सुखराज सिंह ने भी हाथापाई और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें उसे गोली लग गई।
गंभीर रूप से घायल सुखराज सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमले में शामिल बाइक सवार आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
फिलहाल अमृतसर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












