Prabhat Times
Mohali मोहाली। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक गोयल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
देर रात 11 बजे बदमाश मोहाली के फेज-5 स्थित उनके घर में घुसे थे। वह गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस विरोध करने पर उनकी हत्या की आशंका जता जा रही है।
मंगलवार सुबह जब नौकरानी घर में काम करने पहुंची, तो उसे अशोक गोयल जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं।
वहीं घर का नौकर कुर्सी से बंधा हुआ था। इसके बाद नौकरानी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस नौकर को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।
वहीं, कृष्ण कुमार गोयल अपनी बेटी से मिलने मस्कट (ओमान) गए हुए थे। वह अब वहां से वापस आ रहे हैं।
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना के समय घर में एक नौकर ही मौजूद था।
पुलिस नौकर की भूमिका पर भी संदेह जता रही है। इसी के चलते पुलिस नौकर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सबसे पहले नौकरानी घर पहुंची थी।
उस समय महिला जमीन पर पड़ी हुई थी, जबकि नौकर कुर्सी से बंधा हुआ था और उसके मुंह पर टेप लगी थी।
नौकरानी ने महिला को उठाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इसके बाद नौकरानी ने आसपास के लोगों और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई।
नौकर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके सिर पर भी वार किया था, लेकिन पुलिस जांच में उसके सिर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं।
फिलहाल पुलिस पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है।
नौकर का नाम नीरज बताया जा रहा है। उसकी उम्र करीब 25 साल है। वह करीब 9 साल से गोयल परिवार के यहां काम कर रहा है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR










————————————–

