Prabhat Times

अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब नशामुक्ति के निर्णायक अभियान की ओर आगे बढ़ रहा है

जालंधर। जालंधर सेंट्रल के इंचार्ज नितिन कोहली ने पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘युद्ध नशे विरूद्ध’ अभियान के दूसरे चरण का स्वागत करते हुए इसे पंजाब के युवाओं, समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत, निर्णायक और ऐतिहासिक कदम बताया।

उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल नशे के विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक जन-आंदोलन बन चुका है, जिसमें सरकार, पुलिस प्रशासन और जनता मिलकर पंजाब को नशामुक्त बनाने का संकल्प ले चुके हैं।

नितिन कोहली ने कहा कि इस अभियान के पहले चरण में व्यापक स्तर पर कार्रवाई हुई, जिसके परिणामस्वरूप हज़ारों नशा तस्कर पकड़े गए, बड़े नेटवर्क तोड़े गए, अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई हुई और न्यायिक स्तर पर रिकॉर्ड दोष सिद्धि दर्ज हुई।

अब दूसरे चरण में जनता को सीधे अभियान से जोड़ने के लिए विलेज डिफेंस कमेटी (VDC) की संरचना, मिस्ड कॉल नंबर, तथा मोबाइल एप जैसी आधुनिक और पारदर्शी व्यवस्था शुरू की गई है। इससे हर गांव और वार्ड में नशे के खिलाफ मजबूत सामुदायिक सुरक्षा कवच तैयार होगा।

उन्होंने कहा कि 10 से 25 जनवरी तक पूरे पंजाब के गांवों और वार्डों में निकाली जाने वाली पदयात्राएं लोगों को जागरूक करने के साथ नशा विरोधी प्रयासों को जन-भागीदारी से जोड़ेंगी।

अब तक डेढ़ लाख से अधिक स्वयंसेवकों का जुड़ना यह साबित करता है कि पंजाब की जनता स्वयं नशे के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करना चाहती है।

अभियान के तहत जानकारी देने वालों की पहचान सुरक्षित रखने, सीधी मॉनिटरिंग और जिम्मेदार कार्रवाई की व्यवस्था इसे और प्रभावी बनाती है।

नितिन कोहली ने इसे सिर्फ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं, बल्कि उपचार, पुनर्वास और बेहतर जीवन देने का मानवीय प्रयास बताया।

पंजाब में डि-एडिक्शन और पुनर्वास सुविधाओं का अत्यधिक विस्तार, सरकारी बेडों की बढ़ोतरी, ओओएटी क्लीनिकों में लाखों मरीजों का पंजीकरण, निःशुल्क उपचार और पुनर्वास सेवाएं, आधुनिक सुविधाओं से लैस केंद्र, विशेषज्ञ डॉक्टरों और मनोवैज्ञानिकों का प्रशिक्षण—ये सभी तथ्य बताते हैं कि सरकार नशे के शिकार युवाओं को वापस जीवन की मुख्यधारा में लाने के लिए गंभीर और संवेदनशील है।

उन्होंने कहा कि ड्रोन गतिविधियों पर नियंत्रण, बड़ी मात्रा में नशा बरामदगी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नेटवर्क पर कार्रवाई और उच्च दोषसिद्धि दर यह दर्शाती है कि पंजाब नशे के खिलाफ व्यवस्थित, वैज्ञानिक और परिणामोन्मुख रणनीति पर काम कर रहा है।

नितिन कोहली ने विश्वास जताया कि इस अभियान से पंजाब में नशे की सप्लाई लाइन टूटेगी, युवाओं को सुरक्षित भविष्य मिलेगा, समाज स्वस्थ होगा और “रंगला पंजाब” का सपना साकार होगा।

उन्होंने पंजाब के नागरिकों से अपील की कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें, नशा करने वालों को मरीज की तरह सहयोग दें, उन्हें उपचार और पुनर्वास की ओर प्रेरित करें और अपने गांवों, शहरों और राज्य को नशामुक्त बनाने में सक्रिय योगदान दें।

उन्होंने कहा कि यह पहल पंजाब के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सामाजिक संरचना, युवाओं की ताकत और आर्थिक प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel