Prabhat Times
जालंधर। (Youth congress worker join aap jalandhar) आम आदमी पार्टी के ओर से जालंधर उपचुनाव को लेकर जारी धुंआधार चुनाव प्रचार के बीच बैठकों का दौर जारी है।
‘आप’ की नीतियों व मान सरकार के कामों को लेकर पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को हल्के के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों के लोग ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने आज जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में जालंधर हल्के के भार्गव कैंप और गांधी कैंप में लोगों के साथ बैठक की।
बैठकों के दौरान इलाके के लोगों ने ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू को जालंधर उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का दावा किया।
भार्गव कैंप में हुई बैठक के दौरान ‘आप’ पंजाब के महासचिव सरदार हरचंद सिंह बरसट सहित इस दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, विधायक शीतल अंगुरल, मोहिंदर भगत, चंदन ग्रेवाल, कीमती लाल भगत, संजीव भगत, मोहिंदर भगत, रुतेश भगत, करण भगत, रूबी भगत, दीपू भगत, काका भगत, रजिंदर भगत, मन्ना भगत भी उपस्थित रहे।
इसी तरह सरदार हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में गांधी कैंप में हुई बैठक के दौरान डाक्टर हरबंस घई, डाक्टर निशा, डाक्टर दीपक मल्होत्रा और बॉबी ढल मौजूद थे।
इसके साथ ही जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ी मज़बूती मिली जब गांधी कैंप में आयोजित मीटिंग के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी युवा ‘आप’ में शामिल हो गए।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने इन नौजवानों को पार्टी में शामिल करवाया और स्वागत किया।
इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले युवा कांग्रेस के सुनील, आशु, सरबजीत, वंश, विशाल, विनोद, सिकंदर, सोनिया, सनवीन समेत बड़ी संख्या में अन्य युवक मौजूद थे।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट और अन्य ‘आप’ नेताओं के पक्ष में भार्गव कैंप और गांधी नगर में आयोजित विभिन्न मीटिंगों के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और प्रदेश में ‘आप’ सरकार की ओर से किये जा रहे कामों पर प्रकाश डाला।
‘आप’ के पंजाब महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली सरकारें किस तरह पंजाब को बर्बाद करती रही और नफरत की राजनीति कर लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती रही।
उन्होंने कहा कि इन पुरानी और परंपरागत पार्टियों के मन में प्रदेश की जनता के प्रति ज़रा भी लगाव नहीं है और न ही उन्होंने जनता के लिए कोई अच्छा काम किया।
उन्होंने कहा कि 1 साल पहले राज्य के लोगों ने अपनी सरकार बनाई है, जिसमें राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार और पंजाब को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए नई नीतियां लागू की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ की मान सरकार राज्य में बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलने और सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करने वाली सरकार है।
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि ‘आप’ द्वारा लोगों से किए गए 5 वादों में से 4 पहले साल में ही पूरे कर दिए गए हैं और एक वादा जो बहनों को 1000 रुपये प्रति माह देने का है वह भी बहुत जल्द पूरा हो रहा है।
हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि ‘आप’ सरकार ही प्रदेश को खुशहाल बना सकती है। उन्होंने हल्के के लोगों से 10 मई को जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी गिनती में मतदान कर सफल बनाने की अपील की।
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- सहमी-सहमी है AAP सरकार, Congress ‘ओवर कोंफीडैंट’, BJP ‘वॉचिंग मोड’ पर और SAD-BSP कर सकती है बड़ा उल्टफेर
- गोल्डन टैंपल के पास हैरिटेज स्ट्रीट में दो दिन में दूसरा ब्लास्ट
- एयरफोर्स का MIG-21 क्रैश, इस गांव में घर पर गिरा फाइटर जैट, देखें वीडियो
- मंहगाई से राहत! सरसों और रिफाइंड की कीमतों में गिरावट, इतने रूपए सस्ता हुआ तेल
- बड़ा हादसा! जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश