Prabhat Times
प्रीत सूजी
जालंधर। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) सुप्रीमो सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) द्वारा शुरू किए जा चुके मिशन-2022 मे अपनी भी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए यूथ अकाली दल द्वारा (Youth Akali Dal) जालंधर में पंजाब सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ। यूथ अकाली दल जालंधर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 20 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ता तक नहीं पहुंच पाए। यूथ अकाली दल का ये कार्यक्रम फोटो सैशन तक ही सीमित रह गया।
जानकारी के मुताबिक आज यूथ अकाली दल द्वारा पंजाब सरकार को लगभग साढ़े चार साल पहले किए गए घर घर नौकरी जैसे कई वायदे याद करवाने तथा कार्यकाल की कारगुजारी को लेकर प्रशंसा पत्र देने के लिए जिला जालंधर के डी.सी. दफ्तर में ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया गया।
लंबे अर्से बाद शुरू हुई राजनीतिक गतिविधियों में आज यूथ अकाली दल के इस कार्यक्रम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि जिला और दोआबा स्तरीय इस कार्यक्रम में सैंकड़ो युवा इकट्ठे होकर सुखबीर बादल द्वारा कई माह पहले ही बजाए गए चुनावी बिगुल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। दोपहर बाद करीब 3.45 बजे निर्धारित समय पर यूथ अकाली दल के कुछ लोग डी.सी. दफ्तर पहुंचे तो जिला जालंधर स्तर के इस कार्यक्रम में 20-25 नेताओँ की उपस्थिति देख कर सभी दंग रह गए। यूथ अकाली दल के नेताओं ने डी.सी. दफ्तर में फोटो सैशन करवाया और डी.सी. के ज़रिए ज्ञापन देने के पश्चात वहां से चले गए।
लंबे अर्से बाद यूथ अकाली दल द्वारा किया गया कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप शो रहा। सूत्रों के मुताबिक यूथ अकाली दल जिला जालंधर में दर्जनों नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं। और ऊपर से आज के कार्यक्रम में विशेष तौर पर मुख्य प्रवक्ता सुखदीप सिंह शुकार भी पहुंचे हुए थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के नेताओँ की उपस्थिति तो हुई लेकिन जिला कार्यकारिणी के ही सभी पदाधिकारी भी शामिल नहीं हो पाए।
पंजाब सरकार को भेजा ‘प्रशंसा पत्र’
इसके पश्चात देर शाम यूथ अकाली दल द्वारा जारी प्रैस नोट में बताया गया कि सरकार की कारगुजारी को लेकर डी.सी. के माध्यम से प्रशंसा पत्र सरकार को भेजा गया है। क्योंकि सरकार द्वारा साढ़े साल पहले घर घर नौकरी के चुनावी वायदे को पूरा नहीं किया। आम जनता को नौकरी देने की बजाए विधायकों, अधिकारियों के बच्चों को नौकरी दे दी गई। यूथ अकाली दल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को उन लोगों की तरफ ध्यान देने की अपील की है जिन्हें नौकरी का हक देने की बजाए डण्डे बरसाए जा रहे हैं।
ये नेता रहे मौजूद
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दौरान यूथ अकाली दल जालंधर तेजिन्द्र निज्जर, पूर्व विधायक सर्बजीत सिंह मक्कड़, मनवीर सिंह वडाला, जिला प्रधान हरविन्द्र सिंह सिद्धू, सुखमिंदर सिंह राजपाल, गुरदेव सिंह भाटिया, रणजीत सिंह राणा, गगनदीप सिंह गगी, अमृतबीर सिंह, अमित मैणी, गुरप्रीत सिंह खालसा, दीपाक मेहली, वनीत सरोआ, राकेश शर्मा, दरबारा सिंह विरदी, जिला प्रधान बिक्रम सिंह उच्चा, कुलदीप सिंह बूले, करणजीत, प्रदीप सिंह कुलार, सर्बजीत सिंह दियोल, आकाशदीप सिंह आहलूवालिया, तनवीर सिंह छियाली, अरविन्द्र सिंह खैहरा, मनिन्द्र बंगा, गुरविन्द्र सिंह मौजूद रहे।
चिंता में बसपाई
यूथ अकाली दल द्वारा किए गए फ्लॉप शो को लेकर बसपा नेता भी चिंतित हैं। हाल में गठबंधन में बंधे बसपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यूथ अकाली दल की आज सार्वजनिक हुई स्ट्रैंथ वाकई में चिंता का विषय है। युवा वर्ग हर एक राजनीतिक पार्टी की रीढ़ होती है। चुनावों में दिन रात दौड़धूप यूथ के कंधो पर होती है। लेकिन आज जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी के पूरे सदस्य भी शामिल न होना चिंता का विषय है। बसपा नेता ने कहा कि इस संबंधी वे अपने आला नेताओं को जानकारी अवश्य देंगे।
ये भी पढ़ें
- ऐसे मिला था मिल्खा सिंह को ‘फ्लाइंग सिख’ का खिताब
- दु:खद! ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का निधन
- जालंधर के इस ईलाके में Approved की आढ़ में कर दी Unapproved कालोनी एक्सटेंड
- पंजाब के इन जिलों के SSP की ट्रांसफर, नरेंद्र भार्गव को मिली इस जिला की कमान
- अवैध शराब फैक्ट्री मामले में BJP नेता शीतल अंगुराल का बड़ा खुलासा
- जालंधर की Gupta Diagnostic Centre ने किया गल्त काम, DC ने लिया ये एक्शन
- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर WHO-AIIMS के सर्वे में बड़ा खुलासा
- बड़ी खबर! ये होगा CBSE 12वीं परीक्षा परिणाम का फार्मूला, इस तारीख को आएगा रिज़ल्ट
- बड़ी खबर! दूसरी लहर में कोरोना ने बदला रूप, मिला नया वेरिएंट
- BJP ने शुरू किया Mission Punjab, विरोधियों को दिया पहला झटका
- पंजाब में जल्द खुल सकते हैं स्कूल व अदालतें, ये है प्लान
- बड़ी खबर! Bollywood की ये मशहूर एक्ट्रेस गिरफ्तार