Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (ola gen 3 electric scooter launched) देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट करते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है.
कंपनी के इस नए पोर्टफोलियो में कुल चार वेरिएंट्स आते हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है.
वहीं ओला ने अपना नया फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Plus भी लॉन्च किया है, जो देश का सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ ने कहा कि, “नए थर्ड जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जो इसे पिछले अन्य मॉडलों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
हम एक बार फिर से नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड बन गए हैं, अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 25% हो गई है.”
बता दें कि, सेकंड जेनरेशन मॉडल के दो वेरिएंट्स एस1 एक्स और एस1 एक्स प्रो की बिक्री भी जारी रहेगी.
नए थर्ड जेनरेशन में क्या है ख़ास:
ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि नए थर्ड जेनरेशन मॉडल को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें बिल्कुल नया पावरट्रेन इस्तेमाल किया गया है.
नए स्कूटर में हबलेस मोटर के बजाय नया मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलता है.
जिसमें मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों एक ही बॉक्स में फिट किया गया है.
कंपनी का दावा है कि ये नया पावरट्रेन पहले से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगा.
चेन ड्राइव:
इसके अलावा कंपनी ने अपने नए थर्ड जेनरेशन मॉडल में बेल्ट ड्राइव के बजाया चेन ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया है.
जो स्कूटर के परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है. इसके चेन ड्राइव के साउंड के लिए भी कंपनी ने काम किया है.
सेकंड जेनरेशन मॉडल में बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया जाता है.
पेटेंटेड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी
ओला इलेक्ट्रिक ने थर्ड जेनरेशन स्कूटर में अपना पेटेंटेड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
कंपनी का कहना है कि किसी भी सामान्य टू-व्हीलर में जब ब्रेक अप्लाई किया जाता है तो वाहन की काइनेटिक एनर्जी से हीट (गर्मी) उत्पन्न होती है.
इससे ब्रेक पैड की लाइफ प्रभावित होती है साथ की माइलेज पर भी असर देखने को मिलता है.
लेकिन इस नए स्कूटर में दी जाने वाली ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी में पेटेंटेड ब्रेक-सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये सेंसर न केवल ब्रेकिंग पैटर्न की पहचान करता है बल्कि ये सेंसर ब्रेकिंग की आपात स्थिति का भी पता लगाता है.
ये तकनीक मैकेनिकल ब्रेकिंग के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग भी जेनरेट करता है.
इस दौरान काइनेटिक एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट होती है और बैटरी को चार्ज करती है.
कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से स्कूटर को न केवल 15% ज्यादा रेंज मिलती है बल्कि स्कूटर के ब्रेक-पैड की लाइफ भी दोगुनी हो जाती है.
OLA S1 X
ओला थर्ड जेनरेशन बेस मॉडल S1X कुल तीन बैटरी पैक में आता है जिसमें 2kW, 3kW और 4kW की बैटरी का ऑप्शन मिलेगा.
जिनकी कीमत क्रमश: 79,999 रुपये, 89,999 रुपये और 99,999 रुपये है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 7KW का पीक पावर जेनरेट करता है और इसकी टॉपी स्पीड 123 किमी प्रतिघंटा है.
ये वेरिएंट महज 3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
इसका सबसे बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 242 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
OLA S1 X+
ओला एस1 एक्स प्लस मॉडल को कंपनी ने केवल 4kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है.
कंपनी का कहना है इस स्कूटर पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है.
इस स्कूटर में दिया जाने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 11KW का पीक पॉवर जेनरेट करता है.
इसकी कीमत 1,07,999 रुपये तय की गई है. ये स्कूटर महज 2.7 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
इसकी टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 242 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा.
OLA S1 Pro
ओला एस 1 प्रो, जो अब तक कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल था उसे कंपनी ने दो बैटरी पैक 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है.
जिनकी कीमत क्रमश: 1,14,999 रुपये और 1,34,999 रुपये है. बता दें कि, सेकंड जेनरेशन में ये स्कूटर केवल 4kWh बैटरी पैक के साथ ही आता था.
कंपनी का दावा है कि इसका मोटर 11Kw की पीक पावर जेनरेट करता है और ये स्कूटर महज 2.7 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 242 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.
OLA S1 Pro +
ओला के थर्ड जेनरेशन में सबसे महंगा और फ्लैगशिप मॉडल अब S1 Pro Plus हो गया है.
कंपनी ने इस स्कूटर को दो बैटरी पैक 4kWh और 5kWh के साथ लॉन्च किया है.
जिनकी कीमत क्रमश: 1,54,999 रुपये और 1,69,999 रुपये है.
इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
ये देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका मोटर 13kW का पीक पावर जेनरेट करता है.
ये स्कूटर महज 2.1 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
इसकी टॉप स्पीड 141 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर सबसे ज्यादा 320 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, मची भगदड़
- अमेरिका में बड़ा बादसा! हवा में हेलिकॉप्टर से टकराया यात्री विमान
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- महाकुंभ में सन्यासी बन गई ‘हम को राणा जी माफ करना…’ फेम बॉलीवुड की ये चर्चित एक्ट्रेस
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- पंजाब की तहसीलों से रिश्वतखोरी खत्म करने के लिए मान सरकार ने उठाया ये कदम
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- पंजाब पुलिस होगी अपग्रेड, आधुनिक बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे 426 CR : DGP गौरव यादव
- शिक्षा अधिकारी के घर रेड, नोटों से भरे बैड देख विजीलेंस अधिकारियों की फटी रह गई आंखे
- Donald Trump के इस फैसले से गर्भवती महिलाओं में हड़कंप, जानें क्या है मामला
- होशियारपुर के इस थाना में विजीलेंस की रेड, कांस्टेबल अरेस्ट, SHO फरार
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम