Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Dips Chain Institutions’ gift to students) उच्चस्तरीय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों की अच्छी सेहत के लिए डिप्स द्वारा अब एक्टिविटी पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है।
डिप्स श्रृंखला में जहां विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को हर संभव प्रयास से ऊपर उठाए जा रहा है, वहीं अन्य गतिविधियों के द्वारा बच्चों के सर्वपक्षीय विकास में भी डिप्स प्रयासरत है।
इसी मिशन के तहत डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह के निर्देशानुसार डिप्स हरियाणा, भोगपुर, बेगोवाल, रईया, मेहता चौक, डिप्स लखन के पडडे में विश्व स्तरीय स्विमिंग पूल्स का निर्माण करवाया गया है।
इन स्वीमिंग पूल में बच्चे तैराकी सीखते हैं और निरंतर अभ्यास करते हैं।
तैराकी जहां मन को शांत करती है, आपकी ऊर्जा को नियंत्रित करती है, वहीं अच्छी सेहत की गारंटी भी है तैराकी।
इन स्वीमिंग पूल में छात्रों को स्वीमिंग सिखाने और देखरेख के लिए ट्रेन्ड कोच हर समय साथ मौजूद रहते हैं।
प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा छात्रों को तैराकी के अलग-अलग स्ट्रोक्स लगाना सीखते हैं।
डिप्स के विद्यार्थीयों के अभिभावक भी डिप्स के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
समय-समय पर विद्यार्थियों के इंटर डिप्स तैराकी मुकाबले भी करवाए जाते हैं।
शाम को भी तैराकी अकादमी के द्वारा बच्चों को अभ्यास करवाया जाता है।
इस संदर्भ में डिप्स के सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जशन सिंह तथा सीईओ मोनिका मंडोतरा ने डिप्स मैनेजमेंट की सराहना की है।
उन्होनें यह विश्वास दिलाया है कि डिप्स भविष्य में अच्छे तैराक प्रशिक्षित करेगा और भारत को एक दिन ओलंपिक में पदक भी दिलवाएगा।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- Trident Group के राजेन्द्र गुप्ता होंगे आप की और से राज्यसभा केंडीडेट
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- ‘नशे के दानव’ का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–