Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (fortuner to innova toyota cars-become cheaper) भले ही बड़ी गाड़ियों पर जीएसटी बढ़ाई गई हो, लेकिन सेस हटने से वाहन खरीदारों और निर्माताओं दोनों को बड़ी राहत मिली है.

इसका सीधा असर कारों की कीमतों पर पड़ा है. इसी कारण अब कंपनियां अपने-अपने मॉडल की नई कीमतें घोषित कर रही हैं. टोयोटा ने भी अब ग्राहकों को यह फायदा देने का ऐलान किया है.

जापानी कंपनी ने कहा है कि उसकी सभी गाड़ियों की कीमतें नई जीएसटी दरों के बाद कम होंगी.

नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. यानी उसी दिन जब नए जीएसटी रेट लागू होंगे.

कंपनी ने ग्राहकों से कहा है कि समय पर डिलीवरी पाने के लिए त्योहारों से पहले ही बुकिंग कन्फर्म कर लें.

टोयोटा इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा कि हम भारत सरकार का इस ऐतिहासिक सुधार के लिए धन्यवाद करते हैं.

इससे न केवल ग्राहकों के लिए गाड़ियां ज्यादा किफायती हुई हैं, बल्कि पूरे ऑटो सेक्टर का भरोसा भी मजबूत हुआ है.

त्योहारों से पहले हमें उम्मीद है कि यह कदम मांग को तेजी से बढ़ावा देगा.

मॉडल  कीमत में कटौती

मॉडल कीमत में कटौती
Glanza 85,300
Taisor 1,11,100
Rumion 48,700
Hyryder 65,400
Crysta 1,80,600
Hycross 1,15,800
Fortuner 3,49,000
Legender 3,34,000
Hilux 2,52,700
Camry 1,01,800
Vellfire 2,78,000

टोयोटा कारों पर कीमत में कटौती

इस नई घोषणा के तहत टोयोटा की कई कारों के दाम घटे हैं. सबसे ज्यादा फायदा फॉर्च्यूनर को हुआ है, जिसकी कीमत में 3.49 लाख रुपये तक की कटौती हुई है.

इसके बाद इसके प्रीमियम वेरिएंट लेजेन्डर पर 3.34 लाख रुपये तक की कमी हुई है.

फॉर्च्यूनर की नई कीमतें अब 36.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं. लेजेन्डर की कीमतें अब 44.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं.

नई जीएसटी में इतना हुआ टैक्स

नई जीएसटी से लगभग सभी सेगमेंट की कारों की कीमतें घटी हैं. छोटी कारों पर अब 18% जीएसटी लगेगा, पहले 28% लगता था. कीमतें 5% से 13% तक सस्ती होंगी.

बड़ी कारें पर अब 40% टैक्स लगेगा. पहले 28% जीएसटी और सेस मिलाकर ज्यादा टैक्स देना पड़ता था.

अब कुल टैक्स बोझ 3% से 10% कम हुआ है. लग्जरी ब्रांड्स जैसे मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर लैंड रोवर पहले इन पर 50% टैक्स लगता था.

अब इन पर फ्लैट 40% टैक्स लगेगा. इससे इनकी कीमतें भी काफी कम हो जाएंगी.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel