Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। महात्मा हंस राज डी. ए. वी. इंसेटटयूट ऑफ नर्सिग, जालंधर के कॉलेज परिसर में लोहड़ी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
इस शुभ अवसर की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि डॉ अनूप कुमार जी (नेशनल को-ऑर्डिनेटर, डी.ए. वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली तथा प्राचार्य, डी ए वी कॉलेज जालंधर) के स्वागत से हुई।
उनका स्वागत इंटिट्यूट को माननीय प्राचार्या डॉ श्रीमती वीना विलियम्स द्वारा प्रेम एवं सम्मान के प्रतीक स्वरूप पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इसके पश्चात पारंपरिक लौहड़ी पूजन, पवित्र अग्नि का प्रज्वलन तथा उसमें आहूति अर्पित करने की रस्म संपन्न हुई।
लोहड़ी, पंजाब का प्रमुख फसल उत्सव है जिसे भारत के अन्न भंडार के रूप में जाना जाता है। यह पर्व सांझेदारी, सामूहिक भोज और आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
यह शांत अयन के अंत तथा लंबे दिनों के आग्मन का संकेत देता है, जो आशा, ऊष्मा और समृद्धि का संदेश लेकर आता है।
संपूर्ण परिसर आनंद और उत्सव की भावना से गूंज उठा। जब स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ लौहड़ी के रंग में रंगकर भाग लिया।
विद्यार्थियों द्वारा लोक गीत, गिध्दा, भांगडा एवं पंजाबी टप्पों को मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई तथा उन्होंने अलाव के चारों और नृत्य किया, जिससे समारोह की शोभा और भी बढ़ गई।
कार्यक्रम का समापन मान-नीय प्राचार्या डॉ. श्रीमती वीणा विलियम्म जी एवं माननीय मुख्य अतिथि डॉ. अनूप कुमार जी के प्रेरणादायक संदेशों एवं आशीर्वचनों के साथ हुआ, जिन्होंने सभी के लिए सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR













