Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (worlds 5 biggest plane crash south korea plane accident thousands passengers death) दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार (29 दिसंबर 2024) को हुए विमान हादसे में करीब 179 लोगों की मौत हो गई है.

योनहाप से मिली की रिपोर्ट के अनुसार 181 यात्रियों को ले जा रहे इस विमान में सिर्फ दो लोगों की जान बची है. यह विमान लैंडिंग करते समय फिसल गया और बाड़ की दीवार से टकड़ा गया.

इस हादसे से पहले भी दुनिया में कई प्लेन क्रैश की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे बड़े प्लेन हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं.

दुनिया के बड़े विमान हादसे

इस हादसे से पहले भी दुनिया में कई प्लेन क्रैश की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे बड़े प्लेन हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं.

2/6

दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन क्रैश 27 मार्च 1977 को स्पेन के लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हुआ था. इस एयरपोर्ट पर पैन एयर और केएलएम एयरलाइंस के प्‍लेन टकरा गए थे. इस हादसे में यात्री और क्रू मेंबर मिलकर कुल 583 लोगों की मौत हो गई थी.

दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन क्रैश 27 मार्च 1977 को स्पेन के लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हुआ था. इस एयरपोर्ट पर पैन एयर और केएलएम एयरलाइंस के प्‍लेन टकरा गए थे. इस हादसे में यात्री और क्रू मेंबर मिलकर कुल 583 लोगों की मौत हो गई थी.

3/6

दुनिया का दूसरा बड़ा विमान हादसा जापान में हुआ. 12 अगस्त 1985 को टोक्यो से करीब 100 किमी जापान एयरलाइंस की फ्लाइट 123 ने टोक्‍यो से ओसाका के लिए उड़ान भरी थी. करीब आधे घंटे बाद प्लेन ताकामागहारा माउंटेन से टकरा गया था, इस हादसे में 15 क्रू मेंबर सहित कुल 520 लोगों की मौत हुई थी.
दुनिया का दूसरा बड़ा विमान हादसा जापान में हुआ. 12 अगस्त 1985 को टोक्यो से करीब 100 किमी जापान एयरलाइंस की फ्लाइट 123 ने टोक्‍यो से ओसाका के लिए उड़ान भरी थी. करीब आधे घंटे बाद प्लेन ताकामागहारा माउंटेन से टकरा गया था, इस हादसे में 15 क्रू मेंबर सहित कुल 520 लोगों की मौत हुई थी.

4/6

दिल्ली के चरखी दादरी में 12 नवंबर 1996 को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ. चिमकेंट से दिल्‍ली आ रही कजाकिस्‍तान एलरलाइंस फ्लाइट 1907 और दिल्‍ली से धाहरन जा रही सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट 763 हवा में ही टकरा गई थी. इस हादसे में विमान में बैठे सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी.
दिल्ली के चरखी दादरी में 12 नवंबर 1996 को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ. चिमकेंट से दिल्‍ली आ रही कजाकिस्‍तान एलरलाइंस फ्लाइट 1907 और दिल्‍ली से धाहरन जा रही सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट 763 हवा में ही टकरा गई थी. इस हादसे में विमान में बैठे सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी.

5/6

चौथा सबसे बड़ा प्लेन क्रैश तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट 981 का हुआ. यह फ्लाइट ओरली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. कुछ देर बाद विमान के कार्गो का गेट प्‍लेन से अगल हो गया, जिसके बाद बड़ा विस्फोट हुआ. इसके बाद प्लेन का ऊपरी हिस्सा ढ़ह गया. यह प्लेन पेरिस के उत्‍तर-पूर्व स्थित जंगल में क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में प्लन में सवाल सभी 346 यात्रियों की मौत हो गई थी.
चौथा सबसे बड़ा प्लेन क्रैश तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट 981 का हुआ. यह फ्लाइट ओरली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. कुछ देर बाद विमान के कार्गो का गेट प्‍लेन से अगल हो गया, जिसके बाद बड़ा विस्फोट हुआ. इसके बाद प्लेन का ऊपरी हिस्सा ढ़ह गया. यह प्लेन पेरिस के उत्‍तर-पूर्व स्थित जंगल में क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में प्लन में सवाल सभी 346 यात्रियों की मौत हो गई थी.

6/6

आयरलैंड में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा प्लेन हादसा हुआ था, जो एयर इंडिया से जुड़ा है. एयर इंडिया की फ्लाइट 182 ने टोरंटो से 23 जून 1958 को टोरंटो से उड़ान भरी. इसे मॉन्ट्रियल से लंदन होते हुए दिल्‍ली पहुंचना था. आयलैंड में प्लेन के कार्गो में अचनाक बड़ा विस्फोट हो गया, जिसमें सभी 307 यात्रियों और 22 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी.
आयरलैंड में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा प्लेन हादसा हुआ था, जो एयर इंडिया से जुड़ा है. एयर इंडिया की फ्लाइट 182 ने टोरंटो से 23 जून 1958 को टोरंटो से उड़ान भरी. इसे मॉन्ट्रियल से लंदन होते हुए दिल्‍ली पहुंचना था. आयलैंड में प्लेन के कार्गो में अचनाक बड़ा विस्फोट हो गया, जिसमें सभी 307 यात्रियों और 22 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी.

अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 261 का हादसा, सभी 88 यात्री मारे : अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 261 मैकडॉनेल डगलस एमडी-80 के प्लेन की उड़ान थी. यह फ्लाइट यह 31 जनवरी, 2000 को कैलिफोर्निया के अनाकापा द्वीप से करीब 2.7 मील उत्तर में प्रशांत महासागर में हादसे का शिकार हो गई थी. इस वजह से विमान में सफर कर रहे सभी 88 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चालक दल के पांच लोगों के अलावा 83 यात्री शामिल थे.

वहीं 2018 और 2019 में 737 मैक्स 8 यात्री जेट की दो प्लेन दुर्घटनाओं के बाद कंपनी को जांच का से जूझना पड़ा, जिसमें 346 लोगों की मौत हो गई थी. इसी तरह 2024 में अलास्का एयरलाइंस के बोइंग कंपनी के 737 मैक्स 9 विमान हादसे में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान की खिड़की और एक भाग टूट गया था. इस हादसे ने विमानन सुरक्षा को लेकर ध्यान अपनी ओर खींचा था.

नेपाल विमान दुर्घटना, 72 लोग मारे गए : प्राइवेट यति एयरलाइंस द्वारा संचालित एटीआर 72 उड़ान हादसा पोखरा में उतरने से पहले हुआ था. इसमें 15 जनवरी, 2023 को हुआ यह हादसा नेपाल में 30 वर्षों का सबसे खराब विमान हादसों में से एक है. इस विमान हादसे में 72 लोग मारे गए थे. प्लेन में दो शिशुओं के अलावा चार चालक दल और 15 विदेशी नागरिकों समेत 72 यात्री सवार थे. सभी की मौत हो गई थी.

मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 17 का हादसा, 298 की मौत : मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 17 (MH17) एम्सटर्डर से कुआलालंपुर जा रही थी. इस प्लेन को 17 जुलाई, 2014 को यूक्रेन में मार गिराया गया था. हादसे में सभी 298 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं दो साल पहले, 2022 में, डच कोर्ट ने सभी यात्रियों की हत्या के लिए तीन लोगों को दोषी पाया था.

कनाडा-भारत एयर इंडिया फ्लाइट, 329 यात्रियों ने दम तोड़ा : कनाडा से भारत जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आयरलैंड के तट पर विस्फोट होने से इसमें सवार सभी 329 यात्रियों की मौत हो गई. फ्लाइट 23 जून, 1985 को लंदन होकर आ रही थी.हादसे की वजह एक बैग में बम रखा होना बताया गया था. फ्लाइट में 24 भारतीय और 268 कनाडा के नागरिक सवार थे. हालांकि समुद्र से सिर्फ 131 शव बरामद किए गए थे.

एयर फ्रांस का विमान दुर्घटनाग्रस्त्र : 1 जून, 2009 को एयर फ्रांस का विमान 447 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 228 यात्री सवार थे. एयर फ्रांस का विमान 447 ब्राजील के रियो डी जेनेरियो से पेरिस जा रहा था. इसी दौरान अटलांटिक महासागर के ऊपर से यह गायब हो गया था.

तुर्की एयरलाइंस के प्लेन में दरवाजा उड़ने से 346 की गई थी जान : तुर्की एयरलाइंस की उड़ान 981 मैकडॉनेल डगलस डीसी-10 फ्रांस में 3 मार्च, 1974 को हादसे का शिकार हो गई थी.फ्लेन के कार्गो दरवाजे में उड़ान के दौरान दरवाजा उड़ गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ था. उस समय इस हादसे को यूरोप के इतिहास की सबसे बड़ा विमान हादसा बताया गया था. इसमें 346 लोगों की मौत हो गई थी.

जापान एयरलाइंस के प्लेन हादसे में 520 ने तोड़ा था दम : टोक्यो से ओसाका जाने वाली जेएएल की उड़ान 123, 12 अगस्त 1985 को हादसे का शिकार हो गई. इसमें प्लेन के टेक्निशियनों द्वारा टेल की ठीक से मरम्मत नहीं किए जाने से हादसे के कारण 524 में से 520 लोगों की मौत हो गई थी.विमान इतिहास में सबसे बड़ा एकल विमान हादसा है.

चरखी दादरी में हवा में टकराए थे दो विमान : हवा में टकराने की घटना भारत के गांव चरखी दादरी के ऊपर हुई थी, इस हादसे में 349 लोगों की मौत हो गई थी. 12 नवंबर 1996 को को हुए इस दादसे में चिमकेंट से दिल्‍ली आ रही कजाकिस्‍तान एलरलाइंस फ्लाइट 1907 और दिल्‍ली से धाहरन जा रही सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट 763 हवा में ही टकरा गई थी. इस हादसे में विमान में बैठे सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी.

1979 में अमेरिकन एयरलाइंस हादसा : अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 191, मैकडॉनेल डगलस डीसी-10, शिकागो में 25 मई, 1979 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. टेकऑफ के समय विमान के बाएं इंजन में टेक्निकल खराबी आ जाने से इंजन विमान से गिर गया और प्लेन क्रैश हो गया. उस समय, यह आपदा अमेरिका के इतिहास का इस ससे बड़ा विमान हादसा बताया गया था, इसमें 273 लोगों की मौत हो गई थी.

मलेशिया एयरलाइंस प्लेन लापता, अभी तक पता नहीं : कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए 239 लोगों को लेकर जा रहा मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 370, 8 मार्च, 2014 को रडार स्क्रीन से गायब हो गया. लेकिन इसके बाद से इस प्लेन के बारे में कुछ भी पता नहीं चला, जो रहस्य बना हुआ है.

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

30 दिसंबर को ‘पंजाब बंद’! मार्किट, पैट्रोल पंप…ये सब रहेगा बंद, सिर्फ इन्हें होगी छूट, एक क्लिक में जाने सब

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1