Prabhat Times
जालंधर। रूस में हर साल होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार यह फेस्टिवल 11 से 17 सितंबर 2026 तक रूस के शहर येकातेरिनबर्ग में होगा।
इस संबंध में हाल ही में तैयारियों को लेकर पहली बैठक मास्को हुई जिसकी अध्यक्षता रूस के उप प्रधानमंत्री और आयोजन समिति के उप चेयरमैन दमित्री चेर्नीशेंको ने की।
बैठक में प्रेसिडेंशियल एग्जीक्यूटिव ऑफिस के फर्स्ट डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ सर्गेई किरियेंको विशेष तौर पर शामिल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय युवा फेस्टिवल की आयोजन समिति के चेयरमैन और रूसी संघ के राष्ट्रपति कार्यकारी कार्यालय के पहले उप प्रमुख ने सर्गेई किरिएन्को ने कहा कि
हम युवा नेताओं को असली रूस दिखाना चाहते हैं। रूस असीमित अवसरों वाला ऐसा देश है जहाँ लोग सपने देखना और सपनों को हकीकत में बदलना जानते हैं।
उन्होंने कहा कि यह कोई इत्तेफ़ाक नहीं है कि 2026 फेस्टिवल का मोटो है “अपने सपने का पीछा करो। रूस के साथ।”
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित रूस के लोगों की एकता के वर्ष में, यह फेस्टिवल सचमुच एक एकजुट करने वाला कार्यक्रम बनेगा, जो दुनिया को हमारे देश के लोगों की परंपराओं की समृद्धि, विविधता और विशिष्टता को स्पष्ट रूप से दिखाएगा,”।
रशियन फेडरेशन की सरकार के उप प्रधानमंत्री और आयोजन समिति के उप चेयरमैन दमित्री चेर्निशेंको ने इस बात पर ज़ोर दिया कि येकातेरिनबर्ग में इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल की मेज़बानी करना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है।
उप प्रधानमंत्री ने कहा, “नेशनल प्रोजेक्ट ‘यूथ एंड चिल्ड्रन’ पिछले साल से लागू किया गया है। इस नेशनल प्रोजेक्ट में ‘रशिया इन द वर्ल्ड’ नाम का एक फेडरल प्रोजेक्ट शामिल है, जो इंटरनेशनल यूथ कोऑपरेशन को समर्पित है।
इसका मकसद विदेशों में हमारे देश की एक पॉजिटिव इमेज को बढ़ावा देना है। इसीलिए इस नेशनल प्रोजेक्ट के तहत, इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।
दमित्री चेर्निशेंको ने बताया कि इस साल येकातेरिनबर्ग में होने वाले इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ यूथ होगा। इसमें दुनिया भर के 190 देशों से 10,000 युवा एक साथ आएंगे।
दमित्री चेर्निशेंको ने बताया कि इस फेस्टिवल में 5,000 रूसी प्रतिभागी, जिनमें 14 से 17 साल के 1,000 बच्चे शामिल हैं, और विदेश से 5,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
वॉलंटियर कोर में 2,000 वॉलंटियर शामिल होंगे जो इस इंटरनेशनल इवेंट को आयोजित करने और चलाने में मदद करेंगे।
फेस्टिवल की एक नई खासियत यह होगी कि विदेशी डेलीगेशन को उनके काम के क्षेत्रों के हिसाब से बनाया जाएगा।
इस फेस्टिवल में क्रिएटिव इंडस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी, खेल, एंटरप्रेन्योरशिप, मीडिया और सोशल सेक्टर के सबसे अच्छे प्रतिनिधि शामिल होंगे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












