Prabhat Times
जालंधर। (Workshop organized for Mothers in Dips School) बच्चों के साथ मदर्स की डिव्लपमेंट के लिए डिप्स स्कूल कपूरथला में प्री प्राइमरी विंग के बच्चों की मदर्स के लिए मदर्स वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में सभी बच्चों की मदर्स को आमंत्रित किया गया।
इसका मुख्य मकसद बच्चों के जीवन में माताओं की भूमिका के लिए उनका धन्यावाद करना और बच्चों के पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों से अवगत करवाना था।
टीचर्स द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न तरह की डांस और म्यूजिक के साथ फन गेम्स जैसे कि बैलून गेम्स, मेंटल गेम्स, क्विज आदि गेम्स का आयोजन किया गया।
मदर्स को बच्चों के पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि वह किस तरह से बच्चों को ऑफलाइन स्टीडीज के लिए तैयार कर सकती है।
प्रिंसिपल जसविंदर सिंह ने सभी मदर्स का स्वागत किया और बच्चों के लिए डिप्स स्कूल का चयन करने के लिए उनका धन्यावाद किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ मदर्स की भी ओवर ऑल डिव्लपमेंट जरूरी है कि वह भी बच्चों के नए पाठ्यक्रम और शिक्षा की नई नीतियों से अवगत होती रही ताकि बच्चों की अच्छी परवरिश हो सके।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें