Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (work in canada temporary foreign worker program rules changes) कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार हर महीने वीजा नियमों में या विदेशी कामगारों को नौकरी देने के नियमों में बदलाव कर रही है।
रहने और बसने के लिए सबसे बेहतरीन जगह माने जाने वाले कनाडा में अब हालात लगातार बदल रहे हैं।
इसी कड़ी में ट्रूडो सरकार ने कनाडा में ‘टेंपरेरी फॉरेन वर्कर प्रोग्राम’ में बदलाव किया है, ताकि इस योजना का दुरुपयोग रोका जा सके।
साथ ही इस योजना के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
दरअसल, कनाडा में ‘टेंपरेरी फॉरेन वर्कर’ (TFW) प्रोग्राम के जरिए कनाडाई कंपनियां या नियोक्ता विदेशी कामगारों की भर्ती करते हैं।
उनके पास ऐसा करने का विकल्प तभी होता है, जब उन्हें कनाडा में अच्छे या योग्य लोग काम के लिए नहीं मिलें।
हालांकि, कनाडाई सरकार का कहना है कि देश में प्रतिभाशाली कामगारों को काम पर रखने से बचने और इसके बजाय विदेशी वर्कर्स पर भरोसा करने के लिए ‘टेंपरेरी फॉरेन वर्कर’ (TFW) प्रोग्राम का दुरुपयोग किया गया है।
आज से लागू हुए नए TFW प्रोग्राम के नियम
सरकार ने कहा है कि अब ‘टेंपरेरी फॉरेन वर्कर’ प्रोग्राम का इस्तेमाल कर विदेशी कामगारों की भर्ती से पहले कंपनियों को ‘लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट’ (LMIA) करना होगा, जिसमें उन्हें साबित करना होगा कि जिस नौकरी पर वह विदेशी कामगार को रख रही हैं, उसे करने के लिए यहां देश में कोई भी योग्य नागरिक नहीं है।
सरकार चाहती है कि कनाडाई कंपनियां और नियोक्ता इस प्रोग्राम पर से अपनी निर्भरता को कम करें। TFW प्रोग्राम को लेकर नए नियम 26 सितंबर यानी आज से लागू हो रहे हैं।
10% से ज्यादा विदेशी कामगारों को रखने की मनाही
कनाडा सरकार 6% या उससे अधिक की बेरोजगारी दर वाले महानगरीय क्षेत्रों में LMIA प्रोसेस करने से इनकार करने वाली है।
खाद्य सुरक्षा क्षेत्रों (कृषि, फूड प्रोसेसिंग और फिश प्रोसेसिंग), साथ ही कंस्ट्रक्शन और हेल्थकेयर में सीजनल और नॉन-सीजनल नौकरियों के लिए LMIA प्रोसेस किया जाएगा।
नियोक्ताओं को TFW प्रोग्राम के जरिए अपने कुल वर्कफोर्स के 10% से ज्यादा विदेशी कामगार को नौकरी पर रखने की अनुमति नहीं होगी।
TFW प्रोग्राम के तहत रखे गए लोगों की नौकरी की अवधि सिर्फ एक साल कर दी गई है, जो पहले दो साल हुआ करती थी।
कनाडा में हुए इस बदलाव का असर भारतीयों पर भी दिखने वाला है।
इसकी वजह ये है कि पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों से लोग कनाडा में काम करने जाते हैं।
इनमें से ज्यादातर लोग लो स्किल वाली नौकरियां करते हैं, जैसे खेत पर काम करना।
इन लोगों को बहुत ही कंपनियां TFW प्रोग्राम के तहत ही नौकरियों पर रखती थीं।
मगर नियमों में बदलाव से अब नौकरी पर रखना मुश्किल होने वाला है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 72 अध्यापक : हरजोत बैंस
- लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर सरकार ने ये एक्शन
- CM Mann का ‘मिशन रोजगार’ जारी, 30 माह में 45560 युवाओं को दी गईं सरकारी नौकरियां
- अगर सब ठीक रहा तो… पैट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि ‘आलु’ से चलेंगी गाडि़यां
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- सरकार का बड़ा ऐलान! इस आयु के लोगों को 5 लाख तक का ईलाज फ्री
- CM द्वारा निवेश को प्रोत्साहन, Canadian Nebula group ने पंजाब में निवेश के लिए दिखाई दिलचस्पी
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
- Karan Aujla पर लाइव शो दर्शक ने मारा जूता, मुंह पर लगा, गुस्से में करण औजला ने कही ये बात
- Shahrukh Khan ने भरा 92 CR टैक्स, बने नंबर 1 इंडियन सेलेब
- Maruti ने दिया तोहफा, इन कारों के घटाए प्राइस
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें