Prabhat Times
जालंधर: करोड़ों रूपए ऐंठने के आरोपी Whizz Power के संचालक रणजीत सिंह वासी शिव विहार की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जबकि गगनजीत की रिपोर्ट का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले पी.पी.आर. माल में चल रही कंपनी विज पावर के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोला था।
दर्जनों लोगों की शिकायत पर Whizz Power कंपनी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। ए.सी.पी. माडल टाऊन हरिन्द्र सिंह द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बनाए रखा।
दो दिन पहले रणजीत सिंह उर्फ राजा और गगनजीत सिंह ने अदालत में सरैंडर कर दिया। जब पुलिस अदालत में उनका रिमांड लेने पहुंची तो अदालत ने दोनो का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा।
दो दिन पहले ही दोनो का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। आज सुबह आई रिपोर्ट में रणजीत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव बताई गई है। जबकि गगनजीत की रिपोर्ट फिलहाल सामने नहीं आई है।
पुलिस जांच में लटकी
रणजीत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव के पश्चात अब स्पष्ट है कि पुलिस पूछताछ में देरी होगी। करोड़ों रूपए के फ्राड के मामले में पुलिस जांच फिलहाल अगली रिपोर्ट आने तक लटक गई है।
इन ईलाकों के हैं मरीज़
शनिवार को आए मरीज वाल्मीकि कालोनी आबादपुरा, कृष्णा नगर, बस्ती बावा खेल, न्यू बारादरी, प्रीत नगर, हरदयाल नगर, पंडोरी राय कपूरथला, भोगपुर, बैंक कालोनी, देओल नगर, बस्ती दानिशमंदा, आईटीबी इलाके शामिल है।