Prabhat Times
चंडीगढ़। साल 2020 अब खत्म होने वाला है। ऐसे में फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप WhatsApp को लेकर भी नए साल 2021 में अहम बदलाव देखने को मिलेगा।
दरअसल व्हाट्सऐप कई पुरानी एनड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा।
ये बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप नए साल में उन स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा जो कम से कम iOS 9 या एनड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चल रहे हैं।
WhatsApp सपोर्ट के अनुसार यूजर्स को हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करना चाहिए ताकि सभी फीचर्स का वो इस्तेमाल कर सके।
आईफोन पर व्हाट्सएप iOS 9 या उसके बाद के वर्जन की मांग करता है जबकि एंड्रॉयड फोन के लिए 4.0.3 या इससे नए वर्जन जरूरी हैं।
वैसे, अच्छी बात ये है कि आजकल ज्यादातर फोन पुराने वर्जन पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बहुत कम लोग इससे प्रभावित होंगे। हालांकि, ये भी जरूरी है कि आप अपने फोन को चेक कर लें और पता लगा लें कि उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम का कौन सा वर्जन अभी है।
आईफोन की बात करें तो अगर आपके पास आईफोन-4 या इसके पहले के मॉडल हैं तो इसे बदल दें।
वहीं, जिनके पास आईफोन 4S, आईफोन 5, आईफोन 5S, आईफोन 6 और आईफोन 6S है, उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम को iOS 9 या बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन पर अपडेट करना होगा।
ऐसे ही ज्यादातर नए एंड्रॉयड फोन अपडेटेड वर्जन के साथ आपके पास होंगे। आजकल ज्यादातर फोन ऐसे ही हैं जो 4.0.3 वर्जन से पहले के नहीं हैं।
हालांकि, कुछ फोन मॉडल्स ऐसे हैं जिनकी लिस्ट आपको देखनी जरूरी है। इन फोन पर बहुत जल्द व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।
इसमें HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr या फिर Samsung Galaxy S2 जैसे फोन हैं जो आपके पास होंगे। इन पर पुराना वर्जन उपलब्ध हो सकता है।
कुछ और ऐसे ही फोन हो सकते हैं जिन पर आने वाले साल में व्हाट्सएप बंद हो जाएगा।
वैसे अगर आप चाहें तो खुद अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे आप ये कर सकते हैं। इसका तरीका बेहद आसान है।
इसके लिए आपको सबसे पहले फोन के सेटिंग्स में जाना होगा। यहां जनरल और फिर इंफॉरमेशन में जाइए।
अपने आईफोन में इस तरह आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
वहीं, एंड्रॉयड फोन वाले सेटिंग्स में जाएं और फिर About Phone के ऑप्शन को देखें। यहां आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका मोबाइल किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है।
बता दें कि पिछले साल भी ऐसे ही व्हाट्सएप ने iOS 8 और 2.3.7 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले वर्जन पर अपनी सेवा बंद की थी।
ये भी पढ़ें
- भारत में लॉन्च हो रहा है Aprilia का ये पावरफुल स्कूटर, देगा सभी को मात
- 2022 तक भी सभी को नहीं मिल सकेगा कोरोना का टीका!
- पुलिस विभाग में फिर तबादले, पंजाब में 16 DSP ट्रांसफर
- अगर 3 माह में नहीं किया ये काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड
- आम आदमी को बड़ा झटका!LPG रसोई गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा,
- अब नए किस्म के कोरोना वायरस का खतरा, इस देश में सख्त लॉकडाउन का ऐलान
- किसानों के समर्थन में अन्ना हज़ारे, केंद्र सरकार को दी ये चेतावनी
- कोरोना वैक्सीनेशन का ब्लूप्रिंट तैयार, टीकाकरण के लिए ये है सरकार का प्लान
- सावधान!इम्यूनिटी बढ़ाने के चक्कर में कहीं लग न जाए ये बीमारी
- बड़ी खबर!50 हजार से ज्यादा पेमेंट करने पर लागू होगी RBI की ये शर्त
- पंजाब में तहसीलदार, नायब तहसीलदार के तबादले, आपके शहर में किसकी हुई तैनाती
- भूख हड़ताल पर ‘अन्नदाता’, भाजपा को जगाने के लिए बनाया ये प्लान
- बीजेपी के ये आला नेता हुए कोरोना संक्रिमत
- जालंधर में छोटे भाई ने की फायरिंग, बड़े भाई की मौत, भाभी जख्मी, ये है वजह
- किसानों के समर्थन में Punjab Police के DIG ने दिया इस्तीफा
- Glass houz बॉर में पुलिस की रेड, मालिक हैरी वालिया व उसकी पत्नी गिरफ्त में
- किसान आंदोलन!टोल प्लाजा हुए फ्री, कई जगह तनाव, फोर्स तैनात, देखें Video
- Post Office के खाता धारकों के लिए बड़ी खबर! बदल रहा है ये नियम
- कारोबारियों को बड़ी राहत!इस दिन से बदल जाएंगे GST रिटर्न के नियम
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान