Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(whatsapp new design colour everything is changed) (WhatsApp अपने मोबाइल ऐप के लिए एक बड़ा बदलाव ला रहा है.

ये बदलाव ऐप के डिजाइन से जुड़े हैं. आने वाले अपडेट में ऐप का नया रूप ज्यादा आधुनिक और इस्तेमाल करने में आसान होगा.

साथ ही, इसमें एक नया ‘डार्क मोड’ भी शामिल है जो पहले वाले डार्क मोड से भी ज्यादा गहरा होगा.

इसके अलावा, कंपनी ने ये भी बताया है कि Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए खास तौर पर कुछ बदलाव किए जा रहे हैं.

कुल मिलाकर, WhatsApp इस अपडेट के जरिए ऐप की वर्किंग कैपेसिटी बनाए रखने के साथ-साथ इसका डिजाइन भी बेहतर बनाना चाहता है.

WhatsApp आया नए कलर में

आने वाले अपडेट में सबसे खास चीजों में से एक है और भी गहरा ‘डार्क मोड’.

WhatsApp ने 35 से भी ज्यादा रंगों के साथ कई तरह के प्रयोग किए ताकि कम रोशनी में फोन इस्तेमाल करते वक्त आंखों को कम थकान हो.

ये पहले से मौजूद डार्क मोड फीचर को और बेहतर बनाता है, जो कि कई यूजर्स को काफी पसंद है.

नया नेविगेशन

WhatsApp के नए अपडेट में एक नया फीचर खास उनके लिए लाया जा रहा है.

ये है बिल्कुल नीचे दिखने वाली नेविगेशन बार, जैसी कि iPhone यूजर्स को पहले से ही मिली हुई है.

इस बार की मदद से आप ऐप के अहम सेक्शन तक आसानी से पहुंच पाएंगे.

इन सेक्शन में शामिल हैं – चैट्स, कॉल्स, कम्यूनिटीज और स्टेटस अपडेट्स.

आईफोन यूजर्स के लिए

iPhone यूजर्स के लिए भी WhatsApp एक खास बदलाव लेकर आया है.

अब जब आप किसी को फोटो, वीडियो या कोई और फाइल भेजना चाहेंगे तो आपको पहले जैसा पूरा स्क्रीन भरने वाला मेन्यू नहीं दिखेगा.

इसकी जगह अब एक छोटा सा बॉक्स होगा जिसे आप खोलकर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या पोल चुन सकेंगे.

कुल मिलाकर, ये बदलाव मीडिया भेजने के तरीके को और आसान बना देगा.

बैकग्राउंड रिफ्रेश

अपडेट में ऐप के आइकॉन भी बदल रहे हैं. ये अब गोल और किनारों वाले होंगे, जिससे ऐप ज्यादा आधुनिक दिखेगा.

साथ ही, चैट बैकग्राउंड को भी बदला जा रहा है, हालांकि अभी ये नहीं बताया गया है कि नया बैकग्राउंड कैसा दिखेगा.

कब आएगा ये नया फीचर

यह अपडेट कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे सभी के लिए रिलीज किया जाएगा.

अभी कोई तय तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन आप अपने फोन के ऐप स्टोर में जाकर देख सकते हैं कि क्या आपके लिए अपडेट उपलब्ध है.

 

————————————————————–

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1