जालंधर (ब्यूरो): कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से अब धीरे धीरे अनलॉक की तरफ कदम बढ़ रहे हैं। वीकडेज़ में कारोबार के लिए दुकानें खुलने का समय बढ़ा दिया गया है। लेकिन वीकैंड लॉकडाउन को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के आदेश बिल्कुल स्पष्ट हैं।
बता दें कि बीते दिनों पंजाब सरकार ने वीकेंड को लेकर आदेश दिए थे कि दुकानें शनिवार शाम 5 बजे तक खुलेंगी और रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। सिर्फ जरूरत की वस्तुएं की दुकानें ही खुलेंगे।
अनलॉक -2 में नई गाइडलाइंस आने के बाद आज पहला शनिवार है। जिसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस बारे में आज जिला प्रशासन की तरफ से पब्लिक रिलेशन आफिस के डिप्टी डायरेक्टर मनविन्द्र सिंह ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह ने बताया कि वीकैंड को लेकर जिला प्रशासन के पहले ही जारी किए आदेश ही लागू रहेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं है।
शनिवार को दुकानें बंद होने का समय शाम 5 बजे ही है तथा रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन। डी.सी. घनश्याम थौरी के इन्ही आदेशों को जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा लागू करवाया जाएगा।