चंडीगढ़ (ब्यूरो): देश भर में मानसून दस्तक दे चुका है। पंजाब में भी मानसून पहुंच चुका है, लेकिन फिलहाल पूरी तरह सरगर्म नहीं हो सका है।
शनिवार कोपंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से लेकर 3 जुलाई तक धूल भरी आंधी तथा बारिश की संभावना है।
विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब वासियों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम ठंडा रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बठिंडा में 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई और ज्यादा से ज्यादा तापमान 36.8 डिग्री सैल्सियस रहा।
जबकि अमृतसर में भी की जगह बूंदाबांदी हुई और तापमान 39.02 डिग्री सैल्सियस रहा। लुधियान में हल्की बारिश से तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब में आने वाले दिनोंं में मौसाम ठंडा रहने के आसार बताए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक साल 2013 के बाद पहली बार मासून तेजी से बढ़ रहा है। बंगाल और पूर्वी भारत में अगले दो तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है।