Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। जालंधर-पठानकोट हाईवे पर किशनगढ़ अड्डे पर हुई छात्रों गुटों में हुई गोलीबारी की घटना में संलिप्त एक आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस एनकाउंटर काला संघिया रोड़ पर हुआ है।

पता चला है कि किशनगढ़ अड्डे पर फायरिंग कर आरोपी भागे। सूचना मिलते ही जिला जालंधर, कपूरथला में रेड अलर्ट किया गया।

पुलिस टीम ने काला संघिया रोड़ पर आरोपी को घेर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस द्वारा किए गए जवाबी फायर में एक आरोपी के गोली लगी है। पुलिस की गोली लगने से घायल युवक का नाम लखविन्द्र लक्खा वासी नवां गांव है। जबकि वारदात के मुख्यारोपी नछत्तर व उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

उधर, जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर विर्क ने खुलासा किया है कि किशनगढ़ अड्डे पर फायरिंग छात्र गुटों के बीच हुई थी।

जालंधर देहात के एसएसपी ने खुलासा किया है कि वारदात में कपूरथला के ढिल्लवां एरिया के नछत्तर व उसके साथियों ने फायरिंग की है।

एसएसपी ने बताया कि विधिपुर कालेज में स्टूडेंट यूनिअन के चुनाव चल रहे हैं। एक ग्रुप के लोग चुनावी कैम्पेन करने के लिए किशनगढ़ अड़्डा के निकट पैट्रोल पंप पर इकट्ठे हुए थे।

इसी बीच कपूरथला जिला के ढिल्लवां एरिया का युवक नछत्तर अपने साथियों के साथ वहां आ गया।

जहां पर दोनो गुटों के बीच तकरार हो गए। जांच में खुलासा हुआ है कि नछत्तर व उसके साथियों ने फायरिंग कर दी।

फायरिंग में दूसरे पक्ष के गोपी और सौरभ जख्मी हो गए। दोनो को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

एसएसपी विर्क ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा जिला में नाकाबंदी के दौरान थाना नकोदर एरिया में वारदात करके भागे युवकों की तीन गाड़ियां बरामद कर ली गई हैं।

पता चला है कि नछत्तर व दूसरे ग्रुपों में पुरानी रंजिश भी चल रही थी। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक घायल हुए गोपी पर चार केस दर्ज हैं और नछत्तर के खिलाफ भी केस दर्ज हैं। नछत्तर ढिल्लवां थाना की पुलिस को वांछित है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel