Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (ISI-backed Babbar Khalsa terror network busted in Jalandhar) पंजाब के जालंधर में पुलिस ने ढाई किलो आरडीएक्स पकड़ा है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह के तौर पर हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस ने इसके कब्जे से एक रिमोट भी बरामद किया है।

आशंका है कि आतंकी त्योहारी सीजन में पंजाब में कोई बड़ी वारदात करने वाले थे।

पुलिस ने फिलहाल विस्फोटक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

काउंटर इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार ये विस्फोटक आईएसआई समर्थित आतंकियों ने भिजवाया था।

त्योहारी सीजन से पहले सतर्क पंजाब पुलिस ने आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

हालांकि इस चीज को लेकर जांच चल रही है कि इस विस्फोटक से आतंकियों ने पंजाब ने किस-किस जगह को निशाना बनाना था।

रिंदा के निर्देश पर यूके से हैंडल हो रहा था नेटवर्क

काउंटर इंटेलीजैंस जालंधर के एआईजी नवजोत माहल के नेतृत्व में टीम  ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

यह नेटवर्क यूके-आधारित हैंडलर निशान और आदेश के जरिए संचालित हो रहा था, जिन्हें BKI के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश मिल रहे थे।

आतंकी हमले में किया जाना था यूज पुलिस ने जालंधर से दो आरोपियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया है।

उनकी निशानदेही पर 2.5 किलो IED (RDX) और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया।

जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक एक बड़े आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

यूएपीए और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज मामले में PS SSOC अमृतसर में UAPA और एक्सप्लोसिव सबस्टेंस एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब में शांति भंग करने और दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था।

पुलिस ने कहा कि वह पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रायोजित ट्रांसलेशनल आतंक और संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने के अपने मिशन पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सूबे में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel