Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (dips urban estate pre-wing class show) डिप्स अर्बन एस्टेट में आयोजित प्री-विंग क्लास शो ने सभी के दिलों को छू लिया। अभिभावक बच्चों के आत्मविश्वास, मंचीय प्रस्तुति और उमंग से अभिभूत दिखे।

एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जश्न सिंह और सीईओ मोनिका मंडोतरा जी के मार्गदर्शन तथा प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी मेहता के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

“सीज़ंस” थीम पर आधारित इस शो में नन्हे कलाकारों ने गीत, कविता और नृत्य से मौसमों को सजीव कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों की प्रस्तुतियों ने तालियों की गूंज से माहौल ही बदल दिया।

शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। प्रधानाचार्य मीनाक्षी मेहता ने कहा — “ऐसे पल ही शिक्षा को उत्सव बना देते हैं।”

एडवाइज़र मोनिका मेहता ने कहा — “अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया।” सीईओ मोनिका मंडोतरा जी ने कहा — “बच्चे देश का भविष्य हैं, और डिप्स में हम उन्हें मूल्यों, आत्मविश्वास व सृजनशीलता से संवार रहे हैं।” सीएओ रमणीक सिंह ने कहा — “अभिभावकों का सहयोग ही डिप्स की असली ताकत है।”

डिप्स अर्बन एस्टेट का यह क्लास शो नन्हे सितारों की चमक, शिक्षिकाओं की सृजनशीलता और टीम भावना का यादगार संगम बन गया।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel