जालंधर। (Voting was the lowest in this assembly of Jalandhar, know what percentage of polling) पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। जनता का फैसला वोटिंग डिब्बों में बंद है। 10 मार्च को जनता का फैसला सामने आएगा। लेकिन इस बार पिछले चुनावों की तुलना में वोटिंग काफी कम हुई।
राजनीतिक माहिर मानते हैं कि वोटिंग कम होना बदलाव के संकेत नहीं है। पंजाब में वोटिंग परसेटेज कम रही। साल 2017 में जहां ये आंकड़ा 77 प्रतिशत के करीब था, वही साल 2022 में 70 प्रतिशत से भी कम रहा है।
इसी प्रकार जालंधर जिला के 9 विधानसभा हल्कों से मिली जानकारी के मुताबिक हर हल्के में पिछले सालों की तुलना में वोटिंग कम हुई। कुल मिला कर जिला जालंधर में लगभग 8 प्रतिशत मतदान कम हुआ है।
आंकड़ो के मुताबिक 2017 में मतदान 78 प्रतिशत हुआ था, लेकिन इस पार 70 प्रतिशत भी नहीं छू पाया है। इस बार नकोदर विधानसभा हल्का में सबसे ज्यादा मतदान और जालंधर सैंट्रल हल्के में सबसे कम मतदान हुआ है।