Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (navjot sidhu who was out of the list of Congress’s star campaigners in Ludhiana West by-election) संभावना के विपरीत इस बार लुधियाना वेस्ट उप चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारक सूचि से भी आउट किए गए नवजोत सिद्धू की वापस कपिल शर्मा शो मे एंट्री हो गई है।
बता दें कि पुलवामा अटैक के बाद नवजोत सिद्धू पर पाकिस्तान से दोस्ती के आरोप लगे थे और हर तरफ नवजोत सिद्धू की निंदा हुई थी. इसी वजह से सिद्धू को कपिल शर्मा शो में जज की कुर्सी छिन गई थी।
बता दें कि नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा को नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लेकर लौट आया है.
वहीं, शो का ऐलान करते हुए मेकर्स ने एक प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को देख हर किसी आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
बता दें कि इस बार सिद्धू गेस्ट के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी जज की कुर्सी फिर से संभालने के लिए लौट आए हैं.
अपनी वापसी को लेकर सिद्धू का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह फिर से अपने घर लौट रहे हैं.
मेकर्स ने जारी किया प्रोमो
मेकर्स ने शो का एक मजेदार प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें कपिल, अर्चना की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हे खुश करने की कोशिश करते हुए बताते ही नेटफ्लिक्स उन्हें सरप्राइज देने जा रहा है.
ऐसे में अर्चना खुश हो जाती हैं. इसके बाद जब वह आंखों से पट्टी हटाकर अपने सामने सिद्धू को देखती हैं उनके होश ही उड़ जाते हैं, जबकि कपिल और सिद्धू मस्ती में डांस करते हैं और बेहद खुद हो जाते हैं.
बेहद खुश हैं नवजोत सिंह सिद्धू
शो में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए सिद्धू ने कहा, ”द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आना मेरे लिए ऐसा है जैसे मैं फिर से अपने घर वापस आ रहा हूं.
यह मेरे लिए एक बहुत खास मौका है. हमने लोगों की आवाज सुनी है, बहुत सारे फैंस और शुभचिंतक जो हमारी बातचीत को पसंद करते हैं, हमें साथ में देखना चाहते थे.
मुझे बहुत खुशी है कि नेटफ्लिक्स इतने अच्छे लोगों को एक साथ ला रहा है और इस सीजन में हम दर्शकों के लिए खूब अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
सिद्धू देंगे मुस्कुराने की वजह
उन्होंने आगे कहा, ‘मुस्कुराने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता, लेकिन एक मुस्कुराहट की कीमत करोड़ों रुपए के बराबर होती है.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक ऐसा माध्यम है जो लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करता है.
मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस हो रहा है.’ उन्होंने अपने अंदाज में शेर सुनाते हुए कहा, ‘गुरु, हमने मिलकर यह आशियाना सजाया है.
गुजरा जमाना फिर से लौटके आया है, मैं यूं ही नहीं पहुंचा हूं यहां पर दोबारा, मुझे खींचकर जनता का प्यार लाया है.’
अर्चना भी रहेंगी शो का हिस्सा
नवजोत सिंह सिद्धू इस बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह के बगल में बैठे नजर आएंगे.
नेटफ्लिक्स और कपिल ने इस महीने फैंस से वादा किया था- ‘हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार.’
सिद्धू की वापसी पर कपिल ने कहा, ‘हमने वादा किया था कि हर शुक्रवार हमारा परिवार बढ़ेगा और मैं बहुत खुश हूं कि सिद्धू पाजी भी इस परिवार का हिस्सा बन गए हैं, साथ में अर्चना जी भी हैं.
अब हम सब मिलकर खूब सारी मजेदार बातें, शायरी और मस्ती करेंगे. माहौल तैयार है, तो जुड़े रहिए क्योंकि इस सीजन में जोक्स और हंसी दोनों तीन गुना बढ़ गए हैं.’
21 जून से होगा शुरू
शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, और कीकू शारदा भी अपने मजेदार किरदारों के साथ नजर आने वाले हैं. शो का तीसरा सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा.
————————————————————-
सोना वालिया का “कौर सिंह दा मान” धार्मिक गीत रिलीज़, देखें वीडियो
—————————————————
ये भी पढ़ें –
- एफिल टावर से ऊंचा चिनाब ब्रिज शुरू… अब कटरा से कश्मीर सिर्फ इतने घण्टे में, जानें वंदे भारत का किराया और टाइमिंग
- पंजाब में एक और SSP सस्पेंड, Ludhiana वेस्ट उप चुनाव से जुड़ा है मामला
- RBI ने किया ये बड़ा ऐलान! आम जनता से शेयर बाजार तक झूम उठे सब, जानें
- दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, इस दिन से लागू होगे नए आदेश
- CM Mann कैबिनेट में बड़ा फैसला! पंजाब के कारोबारियों को दी ये बड़ी राहत
- Operation Sindoor पर बड़ा खुलासा
- बिजली बिलों को लेकर आई ये बड़ी खबर
- Income Tax ने ITR फाइलिंग में किए ये बड़े बदलाव
- CM भगवंत मान कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला! SC परिवारों को दी ये बड़ी राहत
- MLA क्रप्शन केस में बड़ा खुलासा – इस कमर्शियल प्रोपर्टी में इनवेस्ट की करोड़ों की Black Money
- स्टूडेंट वीज़ा पर इस देश ने की सख्ती, लगाई ये पाबंदी














