Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (police issued alert regarding 26 january programs spl dgp arpit shukla) जालंधर में आज पंजाब के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला अचानक थाना रामामंडी में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए।

इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारी प्राप्त की।

डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने थाने में लगे सायरन से लेकर अन्य चीजों की भी चेकिंग की।

थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि कार्रवाई करने में किसी प्रकार की कोई भी कोताही नहीं बरतनी है।

बता दें कि, आज सुबह जब डीजीपी अर्पित शुक्ला के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए।

जब डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला कड़ी थाना रामामंडी पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

डीजीपी ने थाने में करीब आधा घंटा बिताया। जहां उन्होंने थाने पहुंचे कुछ लोगों से भी बातचीत की।

डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा- पंजाबभर में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं। इसे लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट है।

जो भी एंटी सोशल एलिमेंट्स और एंटी नेशनल एलिमेंट हैं, उनके खिलाफ सख्ती बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि, आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ ये अलर्ट है।

साथ ही उसके बाद लुधियाना के कुछ एरिया में चेकिंग की जाएगी। जिससे पंजाब की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके।

अर्पित शुक्ला ने आगे कहा कि, जालंधर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बाहरी राज्यों से आई फोर्स भी तैनात की गई है।

पुलिस द्वारा नाके लगाए हैं, जिससे चेकिंग में कोई कोताही न हो। लोगों को हम मैसेज देते हैं कि अगर कोई भी शरारती तत्व अगर आपके आसपास नजर आए तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए।

लुधियाना में भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पंजाब के स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ता आज लुधियाना पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ने दरेसी इलाके को सर्च भी किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में प्लास्टिक डोर बिक रही है। पुलिस टीम ने कई दुकानों में चेकिंग भी की।

करीब 5 से 6 थानों की पुलिस ने पूरा इलाका खंगाला। वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर भी पुलिस टीमें अलर्ट मोड पर है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल भी पहुंचे।

 


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1