Prabhat Times
जालंधर। (Gymkhana Club Sports Carnival 2025 jalandhar) जिमखाना क्लब में चल रहे स्पोर्टस कार्निवल में बिलियर्डस मैंबर ओपन तथा बिलियर्डस वेटरन 50+ में उद्योगपति शैली भाटिया ने जब्रदस्त जीत हासिल की है। जबकि सनूकर मैबर्स ओपन में नितिन बहल सनूकर वेटर्न 50+ में संजय सहगल ने जीत हासिल की।
बता दें कि जिमखाना क्लब जालंधर में स्पोर्टस कार्निवल 2025 चल रहा है। जिसमें विभिन्न गेम्ज़ बैडमिंटन, जिम, स्कवॉश, सनूकर, नाइन-बाल, बिलियर्डस, शतरंज व अन्य गेम्ज़ में सदस्यों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।

आज सनूकर और बिलियर्डस मुकाबले करवाए गए। उद्योगपति शैली भाटिया ने बिलियर्डस वेटर्न 50+ तथा बिलियर्डस मेंबर्स ओपन में शानदार जीत हासिल की। शैली भाटिया द्वारा बिलियर्डस वेटर्न 50+ हर्ष राए को तथा बिलियर्डस मेंबर्स ओपन में नितिन बहल को हराया।

इसके अतिरिक्त सनूकर वेटर्न 50+ में संजय सहगल ने विनीत मेहरा को हरा कर जीत दर्ज की। सनूकर मेंबर्स ओपन में नितिन बहल विनर तथा हरप्रीत नरूला रनर अप रहे।
9 बॉल पूल मेंबर्स ओपन में हरप्रीत नरूला विनर तथा परिक्षित मल्हौत्रा रनर अप रहे। सनूकर डिपेंडेट ओपन में सक्षम कपूर विनर तथा गुरप्रताप सिंह रनर अप रहे। 9 बॉल पूल डिपेंडेट ओपन में सक्षम कपूर विनर तथा गुरप्रताप सिंह रनर अप रहे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- Trident Group के राजेन्द्र गुप्ता होंगे आप की और से राज्यसभा केंडीडेट
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- ‘नशे के दानव’ का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–