Prabhat Times

जालंधर। (Gymkhana Club Sports Carnival 2025 jalandhar) जिमखाना क्लब में चल रहे स्पोर्टस कार्निवल में बिलियर्डस मैंबर ओपन तथा बिलियर्डस वेटरन 50+ में उद्योगपति शैली भाटिया ने जब्रदस्त जीत हासिल की है। जबकि सनूकर मैबर्स ओपन में नितिन बहल सनूकर वेटर्न 50+ में संजय सहगल ने जीत हासिल की।

बता दें कि जिमखाना क्लब जालंधर में स्पोर्टस कार्निवल 2025 चल रहा है। जिसमें विभिन्न गेम्ज़ बैडमिंटन, जिम, स्कवॉश, सनूकर, नाइन-बाल, बिलियर्डस, शतरंज व अन्य गेम्ज़ में सदस्यों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।

संजय सहगल

आज सनूकर और बिलियर्डस मुकाबले करवाए गए। उद्योगपति शैली भाटिया ने बिलियर्डस वेटर्न 50+ तथा बिलियर्डस मेंबर्स ओपन में शानदार जीत हासिल की। शैली भाटिया द्वारा बिलियर्डस वेटर्न 50+ हर्ष राए को तथा बिलियर्डस मेंबर्स ओपन में नितिन बहल को हराया। 

नितिन बहल

इसके अतिरिक्त सनूकर वेटर्न 50+ में संजय सहगल ने विनीत मेहरा को हरा कर जीत दर्ज की। सनूकर मेंबर्स ओपन में नितिन बहल विनर तथा हरप्रीत नरूला रनर अप रहे।

9 बॉल पूल मेंबर्स ओपन में हरप्रीत नरूला विनर तथा परिक्षित मल्हौत्रा रनर अप रहे। सनूकर डिपेंडेट ओपन में सक्षम कपूर विनर तथा गुरप्रताप सिंह रनर अप रहे। 9 बॉल पूल डिपेंडेट ओपन में सक्षम कपूर विनर तथा गुरप्रताप सिंह रनर अप रहे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel