Prabhat Times
नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना के बीच सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक खास स्कीम का एलान किया है। इस योजना के तहत बैंक टीका लगवा चुके लोगों को मान्य कार्ड दर पर 0.25 फीसदी अधिक ब्याज देगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी इस खास स्कीम की घोषणा की है। बैंक ने अपनी इस नई स्कीम को इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम (Immune India Deposit Scheme) नाम दिया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ये स्कीम 1111 दिन में मेच्योर होगी।
बैंक ने अपनी ये घोषणा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से की है, ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाएं और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अतिरिक्त ब्याज के लिए पात्र हैं। कोविड वैक्सीन का डोज लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को जमा पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
बैंक ने नागरिकों से सीमित अवधि की इस योजना का लाभ लेने के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया है। बैंक ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 25 बेसिस प्वाइंट का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें
- कोरोना वायरस का नया रूप-अब ये भी है नए स्ट्रेन का लक्षण
- होशियारपुर, मोहाली में इन पार्षदों के सिर सजा मेयर का ताज
- कोरोना के कहर से टूटा बाजार, इतने अंक फिसला Sensex
- Supreme Court में कोरोना ब्लास्ट, आधे से ज्यादा स्टाफ Positive
- SHO पर हमले पर राजनीति गरमाई, जालंधर के BJP नेता ने किया ये बड़ा ऐलान
- Merchant Navy के अधिकारी ने किया था SHO पर जानलेवा हमला
- IPL के पहले मैच में इस क्रिकेटर को दोहरा झटका! हार भी और लाखों जुर्माना भी
- RBI ने बढ़ाई पेमेंट बैंक में डिपॉज़िट लिमिट, अब जमा करवा सकेंगे इतने लाख