Prabhat Times
जालंधर। (Corona Vaccination) नाभा जेल में एक साथ 40 के करीब विचाराधीन कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के पश्चात प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जेलों में कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए बीते दिन पंजाब के कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने जेलों में वैक्सीनेशन के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में आज पंजाब के जिला होशियारपुर की जेल में वैक्सीनेशन आरंभ कर दी गई है। होशियारपुर जेल के सुपरडैंट ईकबाल सिंह धालीवाल द्वारा जिला के डिप्टी कमिश्नर से संपर्क किया गया। डी.सी. के आदेशों पर आज डाक्टर सीमा गर्ग व उनकी टीम ने होशियारपुर जेल में वैक्सीनेशन आरंभ कर दी गई।
जेल सुपरडैंट ईकबाल सिंह धालीवाल ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन जल्द से जल्द सभी कैदियों, विचाराधीन कैदियों को दी जाएगी। इसके लिए जेल में ही कैंप आयोजित किया गया है। डाक्टरों के सहयोग से जेल में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगा।
ये भी पढ़ें