Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल के एक छात्र ने खेल के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है।

उसने हाल ही में आयोजित ओपन अंडर-16 इंडो-नेपाल चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। जिसमें कुल आठ देशों के छात्रों ने भाग लिया था।

दिलराज सिंह (किकबॉक्सिंग) ने मलेशियाई खिलाड़ी से अपना अंतिम मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक जीता।

दिलराज सिंह ने अपनी बुद्धिमत्ता और कड़ी मेहनत के बल पर यह सम्मान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त किया और अब वह ओपन एशियन कप के लिए विदेश जाएगा।

स्कूल के चेयरमैन सरदार महेंद्र सिंह जी और चेयरपर्सन श्रीमती जगदीप कौर जी ने दिलराज सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। छात्र के माता-पिता ने भी अपने बच्चे की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की।

स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री जयदीप सिंह जी ने कहा कि स्कूल का हमेशा यही उद्देश्य रहता है कि उनके विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भी अच्छा स्थान प्राप्त करें और अपने स्कूल और देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर स्कूल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती निशा टक्कर, एडमिन, उप-प्रधानाचार्य श्री वरिंदर भारद्वाज, अकादमिक डीपी मोहित ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel