Prabhat Times
उत्तराखंड। (Uttarkashi Cloud Burst kheer ganga cloudburst) उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां हर्षिल के धराली में बादल फटा, जिससे तबाही मच गई.
हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है. वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर है.
वहीं 100 से ज्यादा लोग वहां फंसे हुए हैं. बादल फटने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे महज 20 सेकंड में सबकुछ तबाह हो गया. वीडियो में लोग चीखते नजर आए.
आर्मी के हर्षिल कैंप के पास की घटना है. आर्मी की टीम घटना के 10 मिनट में ही मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया.
150 भारतीय सेना के जवान रेस्क्यू में लगे हुए हैं. एंबुलेंस, डॉक्टर की टीम मौके पर है. बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंसे हुए हैं.
बादल फटने से खीरगाढ़ का जलस्तर बढ़ा और कस्बा धराली खीरगाढ़ में तेजी से भारी मलबा बहता चला आया. इससे कस्बे के कई घरों मलबे में समा गए..
देखें वीडियो
तबाही को पहले और अब की फोटोज में देखें

#BreakingNews | Village washed away, several feared missing after a major cloudburst struck Dharali area near Harsil in Uttarakhand's Uttarkashi#Uttarkashi #Uttarakhand #UttarakhandNews #CloudBurst #Harsil pic.twitter.com/ne6JNzXa5Q
— DD News (@DDNewslive) August 5, 2025
अमित शाह ने की सीएम से बात
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर घटना की जानकारी ली.
उन्होंने एक्स पर ट्वीट में बताया कि ITBP की 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है. साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो तुरंत पहुंचेंगी और बचाव कार्य में लगेंगी.
60 लोगों के लापता होने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है. बताया जा रहा है कि जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है. हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि धराली के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है.
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि अभी तक 4 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. जिस जगह बदल फटा है, वहां पर काफी होटल और रेस्टोरेंट हैं. घूमने के लिए आए कुछ पर्यटक भी वहां फंसे हुए हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये हैं 01374-222126, 222722, 9456556431.
रेस्क्यू के लिए टीमें हुईं रवाना
सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना हुई हैं. भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी धराली की ओर रवाना हो गई है. उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि हर्षिल के पास धराली में बादल फटने की बड़ी घटना हुई है. रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना है.
उत्तराखंड पुलिस की अपील
उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडियो X पर इस घटना को लेकर जानकारी साझा की. लिखा- हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF और आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैंय उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनाएं. स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जाएं.
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा- धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- शाहरूख खान ने जीता नैशनल अवार्ड, इस फिल्म की सफलता के लिए बने बेस्ट एक्टर
- एक दिन पहले BJP जॉइन करने वाले रणजीत गिल के ठिकानों पर विजिलेंस रेड
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील