Prabhat Times
Jalgaon जलगांव। (train crushed passengers of another train in jalgaon) महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया.
जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह थी. इसके बाद कई लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी.
उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी, इससे कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जलगांव से 20 किलोमीटर दूर पुष्पक एक्सप्रेस से कुछ यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलते ट्रेन से कूद गए.
जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 यात्री कूदे औऱ दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.
पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया जब B4 बोगी में स्पार्किंग हो गई.
इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए.
उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. इसमें 8-10 लोगों की मौत हो गई.
ट्रेन में हुई थी चेन पुलिंग
जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस की घटना पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने बयान दिया है।
उन्होंने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे।
दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आए।
सीपीआरओ के अनुसार ट्रेन में ‘ACP’ यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है।
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा होकर भुसावल पहुंचती है।
इसके बाद ट्रेन मनमाड़ जक्शन, नासिक होकर कल्याण और फिर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचती है।
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट