Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (upi transaction limit raised to rs 10 lakh for p2m) अगर आप भी पेमेंट के लेनदेन के लिए यूपीआई का यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है.
जी हां, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के लिए पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) ट्रांजेक्शन की लिमिट में बड़ा बदलाव किया गया है.
एनपीसीआई (NPCI) की तरफ से नया नियम 15 सितंबर से लागू किया जाएगा. इसका मकसद बड़े डिजिटल पेमेंट को आसान और सिक्योर बनाना है.
यह लिमिट अभी भी एक लाख रुपये तक रहेगी
नए नियमों के तहत सिलेक्टिव वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए पी2एम (P2M) ट्रांजेक्शन की डेली लिमिट अब 10 लाख रुपये की होगी.
हालांकि, पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांसफर की लिमिट पहले की तरह एक लाख रुपये प्रतिदिन की रहेगी.
इससे बड़े पेमेंट करने वाले कस्टमर को आसानी होगी. इस तरह के ग्राहकों को पहले पेमेंट अलग-अलग हिस्से में बांटना पड़ता था.
या फिर ज्यादा पेमेंट करने के लिए चेक और बैंक ट्रांसफर जैसे पारंपरिक तरीकों का उपयोग करना पड़ता था.
क्या-क्या बदल रहा है UPI लिमिट में?
- कैपिटल मार्केट इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस: यहां अब आप जल्द ही 2 लाख की जगह 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 24 घंटे में मैक्सिमम 10 लाख तक की ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
- सरकारी ई-मार्केटप्लेस और टैक्स पेमेंट: इसकी लिमिट को भी 1 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया जाएगा।
- ट्रैवल बुकिंग: अब 1 लाख की बजाय 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन, डेली कैप 10 लाख तक रहेगा।
- क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट: एक बार में 5 लाख रुपये तक, लेकिन प्रतिदिन मैक्सिमम 6 लाख रुपये तक पेमेंट कर सकेंगे।
- लोन और ईएमआई कलेक्शन: इसकी लिमिट को भी बढ़कर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से मैक्सिमम 10 लाख रुपये प्रतिदिन कर दिया जाएगा।
- ज्वेलरी खरीदारी: नई लिमिट के बाद 1 लाख की जगह आप 2 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन, डेली कैप 6 लाख तक पेमेंट कर सकेंगे।
- टर्म डिपॉजिट: नई लिमिट के बाद यहां भी आप 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर सकेंगे जो पहले 2 लाख था।
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसकी लिमिट अभी भी 2 लाख ही रहेगी।
इसके अलावा बीबीपीएस के जरिए फॉरेन एक्सचेंज पेमेंट जल्द ही 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और डेली कैप 5 लाख तक हो जाएगी।
NPCI का कहना है कि इन बदलावों से लोगों और कारोबारियों को काफी फायदा होगा। इससे बड़े डिजिटल पेमेंट करने में भी आसानी होगी। इन बदलावों से कैशलेस लेनदेन को और बढ़ावा मिलेगा।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब को मिली राहत! बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटा
- CM मान ने किया ऐलान – इतने दिनों में हर बाढ़ पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–