Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। पार्क में खेलते समय चाईना डोर का शिकार बने मासूम बच्चे की जान जालंधर के डिप्टी डीए सतनाम सिंह व उनके परिवार ने बचाई। जालंधर के ग्लौबल अस्पताल में बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है।
जालंधर के डिप्टी डीए सतनाम सिंह ने बताया कि रविवार शाम वे अपने परिवार के साथ घर से निकले ही थे कि अचानक पार्क में खेल रहे बच्चों की चीखोपुकार सुनी। वे तुरंत गाड़ी से निकल कर पार्क में गए ते 10 साल का मासूम बच्चे खून से लथपथ पड़ा था।
पता लगा कि पार्क में खेलते समय अचानक चाईना डोर से बच्चे का गला बुरी तरह से कट गया।डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी सतनाम सिंह ने तुरंत अपने बच्चों को गाड़ी से उतारा और घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए।
डीडीए सतनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत डीए अनिल कुमार बोपाराए से संपर्क किया और उन्होनें ग्लोबल अस्पताल के डाक्टरों को संपर्क करके बच्चो को ग्लोबल अस्पताल ले जाने के लिए कहा।
डीडीए सतनाम सिंह ने बताया कि वे बच्चो को ग्लोबल अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों की टीम पहले से ही मौजूद थी। अस्पताल में समय रहते बच्चे का तुरंत ईलाज किया गया।
डीडीए सतनाम सिंह के मुताबिक बच्चे की गर्दन पर 30 टांके लगे। समय रहते उपचार होने के कारण बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।
डीडीए सतनाम सिंह ने कहा कि चाइना डोर जानलेवा साबित हो रही है। प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर धड़ल्ले से बिक रही है और आम पब्लिक के लिए खतरनाक साबित हो रही है।
डीडीए सतनाम सिंह ने जिला प्रशासन से अपील की है कि चाइना डोर पर प्रतिबंध सख्ती से लागू किया जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
डीडीए सतनाम सिंह ने की अपील, देखें वीडियो
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












