Prabhat Times 

Chandigarh चंडीगढ़। (transport minister anil vij rakshabandhan free bus service order) हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस का ऐलान किया है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य की महिलाएंं रक्षा बंधन के दिन बसों में मुफ्त सफ़र का लाभ उठा सकेंगी और आसानी से बिना किसी पैसे के भाईयों को राखी बांधने जा सकेंगी.

9 अगस्त को रक्षा बंधन

रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. कई बार बहनें आर्थिक मजबूरी या तंगी के चलते कई बार भाईयों को राखी बांधने के लिए नहीं जा पाती है, ऐसे में हरियाणा सरकार ने बहनों को इस साल बड़ा तोहफा दिया है.

अनिल विज ने किया ऐलान

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने घोषणा करते हुए कहा है कि इस बार बहनें रक्षाबंधन के मौके पर बसों में मुफ्त सफ़र का लाभ उठा सकेंगी और अपने भाईयों के पास जाकर उन्हें राखी बांध पाएंगी. ऐसे में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कब से कब तक मुफ्त यात्रा ?

अनिल विज के आदेश के बाद हरियाणा रोडवेज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

महिलाएं 15 साल के नाबालिग बच्चों के साथ निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.

8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त रात 12 बजे तक यात्रा फ्री रहेगी.

महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए ड्राइवर और कंडक्टर की छुट्टी पर भी रोक लगाई जाएगी.

इसके लिए विभाग द्वारा बस अड्डे पर आदेश भी चस्पा दिए जाएंगे.

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel