Prabhat Times
नई दिल्ली। देश में 1 जून 2021 से केवल ब्रांडेड हेलमेट (Branded Helmet) की बिक्री होगी। दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मजबूत, हल्के और अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रांडेड हेलमेट (ISI Mark Helmet) की बिक्री के लिए नया कानून लागू कर दिया है। यह नया कानून देश में एक जून 2021से लागू हो जाएगा।
इस नियम के लागू होने के बाद देश में उन सभी हेलमेट्स की बिक्री बंद हो जाएगी जिनमें भारतीय मानक ब्यूरो या ISI चिह्न नहीं होंगे। आसान भाषा में समझें तो खराब क्वालिटी वाले लोकल हेलमेट (Local Helmet) को बेचना अपराध माना जाएगा। वहीं, लोकल हेलमेट का प्रोडक्शन भी गैर कानूनी होगा।
नए कानून की कब हुई शुरुआत?
दरअसल, केंद्र सरकार ने 26 नवंबर 2020 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें लोकल या नकली हेलमेट बनाने और बेचने दोनों पर जुर्माना और जेल का प्रावधान किया गया था। इस अधिसूचना में कहा गया था, “सभी दोपहिया हेलमेट BIS प्रमाणित होने चाहिए और उन पर भारतीय मानक (ISI) का निशान होना चाहिए।”
इसमें कहा गया था कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति पर 1 जून, 2021 से मुकदमा चलाया जा सकता है और उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
1 साल तक जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना
नए नियम केवल हेलमेट के उपयोगकर्ताओं तक सीमित नहीं होगा। बल्कि, 1 जून के बाद से बिना-ISI हेलमेट के बनाने, बिक्री, स्टोरेज (भंडारण) या आयात करने पर 1 साल की कैद के साथ 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
क्यों लाया जा रहा है नया नियम?
इस नए नियम को लाने का मकसद सड़क किनारे मिलने वाले लोकल और घटिया क्वालिटी वाले हेलमेट (बिना ISI मार्क) की बिक्री को रोकना है। दरअसल, सड़क हादसे के दौरान लोकल हेलमेट किसी भी तरफ से वाहन मालिक के सिर की सुरक्षा नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें
- कोरोना के चलते रेपो रेट पर RBI ने लिया ये फैसला
- जालंधर कैंट में सर्वजीत मक्कड़ के लिए चुनौती बना सुखबीर बादल का खासमखास ये युवा नेता
- पंजाब के कैप्टन अमरिंदर का बड़ा दांव, सुखपाल खैहरा आप के 3 MLA कांग्रेस में शामिल
- Maggi को लेकर फिर आई डराने वाली खबर
- जालंधर में हुई Innova लूट की वारदात ट्रेस, आरोपी ने इसलिए लूटी थी गाड़ी
- जालंधर के इस पॉश ईलाके में Spa Center पर पुलिस की बड़ी रेड
- PM नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला, CBSE 12th परीक्षाएं रद्द
- पंजाब पुलिस में PPS से IPS पदौन्नतियों पर विवाद, SC कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला ने लिया ये एक्शन
- शराब ठेकों पर नहीं लगेंगी लंबी लाईनें, आबकारी नियम में बड़ा बदलाव
- बड़ी राहत! जालंधर में बदला दुकानें बंद करने का समय, जारी रहेंगी ये पाबंदीयां
- जालंधर में बड़ी वारदातें! Highway पर पैट्रोल पंप लूटा तो शहर में Innova
- आम जनता के लिए जरूरी खबर! 1 जून से हो रहे ये बड़े बदलाव
- जालंधर में BJP के NGO सेल ने लोगों में बांटे मॉस्क व सैनीटाइज़र