Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Tiny Tots of Innocent Hearts Spread Joy Through Words at Hindi Poem Recitation Activity) इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी विंग, ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड ब्रांचों में प्री-नर्सरी व नर्सरी कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए हिंदी कविता वाचन गतिविधि का आयोजन किया गया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी पसंदीदा विषयों पर कविताएँ सुनाईं। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी कविताओं को प्रभावशाली और भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न विषयों जैसे “पेड़ लगाओ”, “धरती का नन्हा पक्षी”, “आसमान में अनगिनत तारे”, “माँ की गोल रोटी”, “समय”, “लाल बत्ती”, “सूरज”, माँ”, “बादलों की गर्जना” आदि पर कविताएँ प्रस्तुत कर समां बाँधा।

इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कविता के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना, उनकी आत्माभिव्यक्ति और उच्चारण कौशल को बढ़ाना था।

इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों का न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती हैं, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

 

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel