नई दिल्ली (ब्यूरो): भारत और चीन में गलवान घाटी पर बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप्स शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने यह कदम एक ऐसे समय पर उठाया है गलवानी घाटी  पर सीमा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 15 जून को सीमा विवाद में बिहार रेजीमेंट में 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 70 जवानों को गंभीर चोट लगी थी।

इस फैसले पर सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये ऐप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो भारत की रक्षा, ​सुरक्षा और पब्लिक की संप्रुभता और अखंडता के लिए हानिकारक है।’

सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स का मोबाइल और नॉन—मोबाइल बेस्ड इंटरनेट डिवाइसेज में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

इन चीनी ऐप्स को भारत में किया गया बैन

टिकटॉक, शेयरइट, Kwai, यूसी ब्राउजर,Baidu map, शीन, क्लैश ऑफ किंग्स, डी यू बैटरी सेवर, हेलो, लाइक, यूकैम मेकअप, Mi Community, सीएम ब्राउजर्स, वायरस क्लीनर, APUS Browser, ROMWE, क्लब फैक्टरी, न्यूजडॉग, ब्यूट्री प्लस, वीचैट, यूसी न्यूज़, QQ Mail, वीबो, ज़ेन्डर, QQ Music, QQ Newsfeed, बिगो लाइव,  से​ल्फीसिटी, मेल मास्टर, पैरेलल स्पेस, Mi Video Call — Xiaomi, WeSync, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, वीवा वीडियो, Meitu, वीगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेटस, डीयू रिकॉर्डर, वॉल्ट हाइड, कैशे क्लीन, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउजर, Hago Play With New Friends, कैमस्कैनर, क्लीन मास्टर, वंडर कैमरा, फोटो वंडर, QQ Player, वी मीट, स्वीट सेल्फी, बैदु ट्रांसलेट, वीमेट, QQ International, QQ Security Center, QQ Launcher, यू वीडियो, V fly Status Video,मोबाइल लीजेन्ड्स, डीयू प्राइवेसी।

ये भी पढ़ें