Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। पंजाब में प्रतिष्ठित लोगों को थ्रेट कॉल के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जालंधर शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस धमकी के बाद डॉक्टर और उनका परिवार खौफजदा है। सुरक्षा के मद्देनजर डॉक्टर ने अपने घर की किलेबंदी कर ली है और पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जालंधर के एक मशहूर डॉक्टर को हाल ही में एक गैंगस्टर की तरफ से धमकी भरा संदेश मिला है।

इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अगर उन्होंने 2 करोड़ रुपए नहीं दिए, तो उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टर के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

धमकी के बाद डॉक्टर ने सुरक्षा के तौर पर अपने मॉडल टाउन स्थित घर को इलेक्ट्रिक फेंसिंग (बिजली वाली तारें) से कवर कर लिया है।

बताया जा रहा है कि डर के कारण वे पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर भी नहीं निकले हैं।

शहर के अन्य डॉक्टरों और चिकित्सा जगत में भी इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

पीड़ित डॉक्टर का अस्पताल शहर के व्यस्त गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित है।

इसके अलावा, उनके एक करीबी रिश्तेदार की शहर में टू-व्हीलर की बड़ी एजेंसी भी है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक एफआईआर दर्ज की है या नहीं, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel