Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (thind eye hospital organise free eye check up camp) थिंद आई अस्पताल के जीएस थिंद और सुरजीत ओपटिकल के जसजीत सिंह चोपड़ा ने संयुक्त रूप से श्री गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह एविन्यू में आंखों का मुफ्त चेकअप केंप लगाया गया। कैंप में लगभग 300 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई।

केंप में सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। इस मौके पर नितिन कोहली को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

नितिन कोहली ने कहा कि आंखों की नियमित जांच करवाते रहना चाहिए। जांच करवाने से आंखों की समस्याओं का समय पर पता चल सकता है और इसका जल्दी इलाज करवाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शूगर, बल्ड प्रेशर या जिन परिवारों में आंखों की बीमारी का इतिहास होने जैसे जोखिम वाले लोगों को नियमित रूप से आंखों की जांच करवानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को आंखों की कोई भी समस्या लगती है तो तुरंत माहिर डाक्टर की सलाह लें।

कैंप में डा. थिंद ने बताया कि कैंप के बाद जरूरमंदों को कम कीमत पर आंखों के अपरेशन किए जाएंगे और कम कीमत पर ऐनके भी दी जाएंगी।

इस अवसर पर जगजीत सिंह चोपड़ा, स. हरजिंदर सिंह, प्रधान स. इकबाल सिंह, सचिव. तलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष स. सतनाम सिंह सैनी, अंतरिम कमेटी सदस्य स. गुरदेव सिंह, गुरनाम सिंह, हरदिम कमेटी सदस्य सरवन सिंह, डा. एनपी सिंह, कर्नल वरपाल सिंह मौजूद थे।

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1